एकेएस विवि में पाँचवें स्थापना दिवस पर समारोह वि.वि. परिवार ने सेलीब्रेट की खुशी-कहा विश यू आॅल हैप्पी न्यू ईयर-2017
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1336
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पाॅच वर्ष पूर्ण होने की खुशी में 31 दिसम्बर 2016 को वि.वि. के सभागार में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रफुल्लित एवं गौरव का एहसास लिए हुए पाॅच वर्ष का अतीत लिए वि.वि. हमेशा नए विचारों एवं उर्जा के साथ आगे बढा है। इस मौके पर प्रो. पारितोष के. बनिक ने एकेएस विश्वविद्यालय को अगले पाँच वर्षों में रिसर्च एरिया में आगे बढ़ाने की बात कही। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वि.वि. की स्थापना के सिद्वान्तों, मूल उद्येश्यों, भविष्य के उच्चकोटि के शैक्षणिक मापदण्डों पर पे्ररक एवं सारगर्भित बातें की। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने भी संबोधित किया। वरुण चमड़िया (प्रेरक वक्ता) ने एक अच्छे शिक्षक बनने के गुणों के संबंध में चर्चा की। डाॅ. प्रदीप चैरसिया, चाहना देसाई एवं प्रमोद शर्मा ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोके को खास बनाया। पाँचवें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने की। इस गौरवमयी एवं पुनीत मौके पर वि.वि. के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं समस्त सदस्य एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेटिव सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. परिवार की तरफ से सभी नागरिकों एवं वि.वि. के छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए बधाई दी गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना