ईस्ट जोन इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल कबड्डी मेन्स टूर्नामेंट 2017-18 आईएन मिथिला युनिवर्सिटी दरभंगा में पहला मैच एकेएस के नाम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1288
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना, सोमवार। एकऐस विश्वविद्यालय सतना में जहां एक्सिलेंस एकेडमिक का क्रमवार रिकार्ड है वहीं खेलों की विभिन्न विधाओं में स्पोर्ट्स में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिये अपार अवसर हैं। एसोसियेशन आफ इंडियन युनिवर्सिटीज में शामिल होने के बाद एकेएस वि.वि. के छात्र छात्राएं विविध खेलों में जानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी में स्पोर्ट्स आफीसर सुनील पाण्डेय के मार्गदर्शन में एकेएस वि.वि. सतना की 12 सदस्यीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये दम खम से ईस्ट जोन इंटरयुनिवर्सिटी नेशनल कबड्डी मेन्स टूर्नामेंट 2017-18 के लिये दरभंगा बिहार पूरे उत्साह के साथ पहुंची जहां टीम के कैप्टन बी.एससी. एग्रीकल्चर के छात्र वेलपुला एन्जी ने टीम का कुशल नेतृत्व संभाला। पहले दौर के मैच के लिये एकेएस वि.वि. के दमखम वाले खिलाड़ियों का मुकाबला रावेन शाॅ युनिवर्सिटी कटक से हुआ, खिलाड़ियों ने इस मैच में लयबद्धता, उत्साह और खेल भावना का जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पहला मुकाबला शानदार अंतर से जीता। कबड्डी के नेशनल खिलाड़ियों में हिमांशु घोगरे बी.एससी. एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर, शुभम चैरे बी.एससी. एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर, विलास कुमार बी.एससी. एग्रीकल्चर फिफ्थ सेमेस्टर, प्ररित पटले बी.एससी. एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर, कृष्णा कुमार बी.एससी. एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर, आशुदर्शन भगत बी.एससी. एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर, ऋषभ सोनी बी.टेक सीमेंट टेक फिफ्थ सेमेस्टर, अमन पाठक बी.एससी. बायोटेक फस्र्ट सेमेस्टर, कुंदन सिंह डप्लोमा माइनिंग फस्र्ट सेमेस्टर, खिलेन्द्र पटले बी.एससी. एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर, साहिल पाठक बी.काॅम आनर्स थर्ड सेमेस्टर शामिल रहे। वि.वि. की कबड्डी टीम को कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभाग प्रमुखों ने स्पर्धा के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।