एकेएस वि.वि. मे बायो क्रिएशंस-2017,‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम में बायोटेक छात्रों ने दिखाया इनोवेशन-विंभन्न माॅडल्स के साथ पोस्टर प्रजेन्टेशन एवं अन्य कार्यक्रम हुए संम्पन्न-दिखाई दी इनोवेशन की झलक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1230
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस वि.वि. के सेन्ट्रल हाॅल में डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी,फैकल्टी आॅफ लाइफ साईसेंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा बायो क्रिएशंस-2017 ‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डाॅ कमलेश चैरे के मार्गदर्शन मे किया गया। जहाॅ विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतियोगी छात्रों ने बायेाटेक की भविष्य मे उपयोगिता दर्शाते हुए बताया कि नेक्स्ट जनरेशन में बडे बदलावों की आहट सुनाई पड रही है जिसका सकारात्मक एवं उचित विकल्प बनाने के लिए बायोटेक्नाॅलाॅजी तैयार है कैसे होगा भविष्य का संसार और कैसे सामंजस्य करेंगें हम खत्म हो रहे संसाधनों का क्या होगा विकल्प और कैसे बदलेगी विश्व की जरुरतें, इसकी झलक बायो क्रिएशंस-2017कार्यक्रम के दौरान दिखी।
ऐसे हुई बायो क्रिएशंस-2017कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके अतिथियों ने की।इसके पश्चात अतिथयों के समक्ष मंच से कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव आइडियाज के बारे में जजेज को बताया जिसमें बायेाक्रिएटिव काॅर्नर के तहत विद्यार्थियों ने क्लास रुम डेकोरेशन कर अतिथियों को प्रभावित किया,बायोब्रेन्ज में साइन्स की थीम पर क्विज में अपना ज्ञान विद्याथियों ने जजेस के सामने जाॅचा, बायोटेक्सचुअल प्ले मे पोस्टर मेंकिंग की थीम ग्रीन टेक्नाॅलाॅजी,नेनेोसाइंस इत्यादि रहीे,बायोमाॅडल माॅडल मेकिंग की थीम एप्लाइड साइंस रही,बायोएक्सप्रेसंस,डिबेट की थीम जेनेटिक इंजी.बायेाटेक्नाॅलाॅजी,बायोप्लेयर्स,रोल प्ले की थीम साइंस रही जिसमें प्रतिभागियों ने अपने नाॅलेज का भरपूर इस्तेमाल करते हुए नए आइडियाॅज जनरेट किए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता
बायो क्रिएशंस-2017,‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘कार्यक्रम में पोस्टर प्रजेन्टेशन मे आकाश ने प्रथम स्थान हासिल किया,बायोइन्फार्मेसिया मे अचित्य,मुकुल ने क्विज,डिबेट मे हरनीत और माॅडल प्रजेन्टेशन मे एकता बडखरे एवं प्रियंका ने बाजी मारी। इन्होंने जजेस का ध्यान अपने उल्लेखनीय कार्यों से आकर्षित किया।
अर्तििथयों ने सराहा विद्यार्थियों की क्र्रिएिटविटी एवं सोच को
इस मौके पर छात्रों ने विज्ञान एवं वैज्ञानिक संसार की विस्तृत सोच का नमूना पेश किया जिसे अतिथियों ने भरपूर प्रोत्साहित किया और छात्रों के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंशा की।
ये रहे ‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम मे कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो तोमर, प्रो.टेकचंदानी, बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता,नीलेश राॅय,अखिलेश ए.बाउ.,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी बायोटेक विभाग के फैकल्टीज रेनी निगम,चाहना जिगर,संध्या पांडेय,डाॅ. दीपक मिश्रा,डाॅ.समित कुमार,डाॅ.अश्विनीए.वाउ,डाॅ.अरविंद गुप्ता,श्रेयांस परसाई, कीर्ति समदरिया ,धीरेन्द्र मिश्रा, के साथ बायोटेक विभाग के सीनियर्स एवं जूनियर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।