एकेएस विश्वविद्यालय में अल्ट्राटेक सीमेन्ट के इंजीनियर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न स्लैम्प टेस्ट,एग्रीगेट टेस्टिंग और टेक्नो-मार्केटिंग के विषय मे दी गई मूलभूज जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1358
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना, शुक्रवार। एकऐस विश्वविद्यालय,सतना के सभागार में ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रैक्टिसेस विषय पर अल्ट्राटेक सीमेन्ट में कार्यरत 15 इंजीनियर्स को एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन थ्योरेटिकल क्लासेस के बाद ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग पद्धति पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाये गये। इंजीनियर्स ने खुद कांक्रीट निर्माण किया और इसकी उपयोगिता समझी। स्लैम्प टेस्ट, जिसके द्वारा यह समझा गया कि कांक्रीट निर्माण के समय कितने पानी का इस्तेमाल करना है। एग्रीगेट टेस्टिंग में सैंड, सिल्ट के व्यवहार को समझा गया। टेक्नोमार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर सीमेंट टेक्नालाॅजी मि. बी.के. सिंह ने इंजीनियरों को प्रैक्टिकल परफार्म करवाकर विषय की मूल जानकारी दी। अल्ट्राटेक सीमेन्ट में कार्यरत एप्लीकेशन इंजीनिर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्पूर्ण विषय रेखांकित किया। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डाॅ. के.एन. भट्टाचार्य रहे जबकि असिस्टेंट कोआर्डिनेटर मि. बी.के. सिंह रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि दो दिन की रही। इस बावत इंजीनियर्स का कहना था कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जानकारीपूर्ण, रुचिपूर्ण और विविधतापूर्ण रहा जिसमें कांक्रीट मेकिंग की बेहतर तकनीक से परिचित कराया गया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व प्रिज्म सीमेन्ट में सफलतापूर्वक वि.वि. के फैकल्टीज जिनका अनुभव सीमेन्ट टेक्नालाॅजी के क्षेत्र में 30 वर्षों से ज्यादा का है उन्होंने और भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में इंजीनियर्स को प्रशिक्षित किया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद वि.वि. प्रबंधन ने सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग को भविष्य के सफल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं।