एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी द्वारा दिया गया वाइल्ड लाइफ एस्टीमेशन पर व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1450
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कृषि एवं तकनीकी विभाग के आर.सी. त्रिपाठी,डिप्टी डायरेक्टर, वानिकी विज्ञान, वाइल्ड लाइफ एस्टीमेशन पर एक दिवसीय मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने मुकुन्दपुर वन क्षेत्र में सतना एवं रीवा वन मण्डल के एसडीओ, परिक्षेत्र अधिकारी, उप वन परिक्षेत्र अधिकारी समेत 48 मास्टर्स ट्रेनर्स को मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्य प्राणियों के व्यवहार, उपस्थिति के प्रत्यक्ष एवं अप्रात्यक्ष प्रमाण, उनके सर्वेक्षण की विधि, ट्रांजिट लाइन पर सर्वेक्षण, वनस्पति आच्छादन, वाइल्ड लाइफ मंे मानव व्यवधान का असर आदि के बारे में एकेएस वि.वि. के प्रशिक्षक ने जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान डाटा संग्रहण एवं सकलन के बारे में भी मास्टर्स ट्रेनर्स को समझाया गया। प्रशिक्षण में उपस्ािित मुख्य वन संरक्षक, रीवा एवं डीएफओ ,सतना द्वारा वन्य प्राणी आंकलन का उद्देश्य एवं टाइम प्लान की जानकारी दी गई। भविष्य में यहां अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम रखे जाने का भी विषय प्रकाश में रखा गया। प्रशिक्षण के बाद फील्ड में प्रायोगिक जानकारी भी उपस्थित मास्टर्स ट्रेनर्स को दी गई। अंत में भक्षक एवं भक्ष्य के अंतर संबंध, उनकी व्यवहार पद्धति, साइन एवं सिम्पटम पर भी विस्तार से चर्चा इुई। उपस्थित सभी जनों ने वि.वि. प्रबंधन एवं डिप्टी डायरेक्टर वानिकी विज्ञान आर.सी. त्रिपाठी का धन्यवाद ज्ञापित किया।