एकेएस वि.वि. में अल्ट्राटेक सीमेंन्ट के इंजीनियर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण दो दिवसीय कार्यक्रम में वि.वि. के विषय विशेषज्ञ दे रहे है जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1208
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को ‘‘ड्यूरेबल काॅन्क्रीट मेकिंग प्रैक्टिसेस‘‘ अल्ट्राटेक सीमेंट में नियुक्त 15 इंजीनियरों को एकेएस वि.वि. के सीमंेट टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेंट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं आम उपभोक्ताओं को जरुरी जानकारियाॅ देने के दृष्टिकोण से अत्यंत अहम है। उन्होंने आगे कहा कि अल्ट्राटेक के नियुक्त प्रशिक्षार्णियों को सीमेंट उत्पादन की बारीकियां बताने में विश्वविद्यालय का सीमेंट टेक्नोलाॅजी विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर सीमेंट टेक्नोलाॅजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. जी. सी. मिश्रा ने कंन्क्रीट मेकिंग मैटेरियल्स एण्ड देयर इंम्पैक्ट आॅन ड्यूरेबिलिटी,कंन्क्रट ग्रेड्स,प्रापर्टीज एण्ड वर्क एबिलिटी विषय पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि दो दिन के सघन प्रशिक्षण के दौरान सीमेंट के उत्पादन, कंक्रीट की महत्ता, मार्केटिंग के नये उपाय एवं विभिन्न अनुभवों के आधार पर यह एक सारगार्भित प्रशिक्षण होगा। डाॅ.भटटाचार्य ने सीमेंन्ट मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस,टाइप्स आॅफ सीमेंन्ट एण्ड देयर अप्लीकेबिलिटी,फिजिकल एण्ड केमिकल प्रापर्टीज आॅफ सीमेंन्ट,हाइड्रेशन आॅफ सीमेन्ट पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ने भी विश्वविद्यालय की ओर से सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत एवं मार्गदर्शन किया। प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग विभाग के प्रशासक इंजी. आर. के. श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट के इंजीनियर एवं कार्यक्रम प्रभारी विनय कुमार चैरसिया, इंजी.राहुल ओमर, इंजी.सी. के. झा, इंजी बी. के. सिंह एवं रवि पाण्डेय के साथ अल्ट्राटेक के 16 इंजीनियरों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेंट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को उनके ज्ञानवर्धन में अतिसहायक सिद्ध हुआ था।