एकेएस वि.वि. के रावे छात्रों ने की कृषक संगोष्टी सौ से अधिक किसानों ने की सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1437
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रकल्चर विभाग के सातवे सेमेस्टर रावे छात्रों ने ग्राम सितपुर में कृषक संगोष्टी का आयोजन किया,ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में ग्राम सितपुरा के साथ बचवई, दमहा, इटमा, छोटी गुरहटी, सोहवला के किसानों ने सक्रिय सहभागिता की। इस मौके पर एग्रीकल्चर संकाय के प्रो. डॉ तोमर ने कृषि में वर्तमान में आ रही नवीन तकनीकों व उनके प्रयोगों के विषय पर जानकारी प्रदान की। श्री अखिलेश जगाने ने फसल रोग एवं सुरक्षा की जानकारी किसानों को देते हुए उन्हे इससे बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में ग्राम सितपुरा के सरपंच सुमेर सिंह बघेल ने कहा कि यह संगोष्टी किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी है उन्होंने विश्विद्यालय के अधिकारियों से कहा कि इस तरह की संगोष्ठियों का आयोजन होना अनिवार्य है। उन्होंने रावे के छात्रों द्वारा ग्राम में किये गए कार्यो की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। ग्राम छोटी गुरहटी के सरपंच ने एकेएस वि.वि. के अधिकारियों से कहा कि एक संगोष्टी का आयोजन उनके ग्राम में भी किया जाए। रावे समन्यवयक सात्विक बिसरिया ने कहा कि बहुत जल्द एक संगोष्टी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी को अव्दुल वारसी ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 किसानों ने सहभागिता की कार्यक्रम के अंत मे सात्विक बिसरिया ने संगोष्टी में आये हुए समस्त अन्नदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया ।