सिंगापुर में एकेएस वि.वि. की फैकल्टी ने किया पेपर प्रजेंट चाइना, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, घाना, सिंगापुर तथा जापान आदि देशो के प्रतिनिधि रहे मौजूद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1271
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. की फैकल्टी ने 2 एवं 3 नवम्बर 2017 को आईसीएसटीएम नामक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में सिंगापुर में ‘‘काॅस्मोलाॅजिकल फ्लर्ट स्पेश टाइम माडल विद एक्सेलेरेशन पैरामीटर्स‘‘ विषय पर एक अत्यंत प्रासंगिक विषय पर पेपर प्रजेन्ट किया। एकेएस वि.वि. सतना के गणित विभाग में कार्यरत युवा सहायक प्राध्यापक एकता श्रीवास्तव द्वारा अपने शोध विषय से सम्बन्धित शोध पत्र का वाचन एवं प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, उसके अस्तित्व की आवश्यकता से संबंधित प्रश्नों एवं कारणों आदि की विवेचना का सार्थक प्रयास किया गया, जिसमें ब्रह्मांड के निरंतर विकास के कारकों एवं इससे संबंधित अध्ययनों की आवश्यकता की उपादेयता आदि प्रतिपादित करते हुए पूर्णता के साथ सार्वभौम सत्य एवं रहस्यों को उजागर करने की मानवीय जिजीविशा की व्याख्या की गई है। इस कांफ्रेंस में वि.वि. की सहायक प्राध्यापक एकता श्रीवास्तव के साथ चाइना, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, घाना, सिंगापुर तथा जापान आदि के प्रतिभागियों ने भी अपने अपने विद्वतापूर्ण शोध प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वि.वि. प्रबंधन एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एकता श्रीवास्तव की इस सराहनीय उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए समुन्नत भविष्य की बधाइयां दी हैं।