एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. विभाग में फ्रेसर्स पार्टी का जमा रंग अंताक्षरी गेम्स और गीत संगीत का खूब रहा असर-जश्न से सराबोर हुआ सभागार टीचर्स ने किया प्रोत्साहित -कला की सभी विधाओं में स्टूडेन्टस ने हुनर किया नुमाॅयाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1340
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे सिविल इंजी के विद्यार्थियों ने सबसे पहले अतिथियों वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी का स्वागत रोली चंदन का टीका लगाकर किया। एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी के सीनियर्स एवं जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन यादगार दिन में शामिल हो गया। मौके पर कुर्सी गेम्स, फनी गेम्स, टास्क गेम्स के साथ अंताक्षरी आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाॅ दीं। कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड, कैण्डल लाइटिंग, क्विज एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धाऐं खास आकर्षण का केन्द्र रहीं। जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी में सिविल इंजी विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के साथ सभी फैकल्टीज को सम्मानित भी किया गया। गायन से विद्यार्थियों ने पार्टी मे खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर नीरज मिश्रा एवं मिस्टर फ्रेसर भगत सिंह चुने गए। जिनका तालियों की गडगडाहट से स्वागत किया गया। अंत में फोटोज के कोलाज के लिए सभी मंच पर आए और यादगार लम्हों को छायाकार लक्ष्मण सेन ने समेटते हुए हर पल, हर छिन, हर घडी पर लिख दिया फ्रेसर्स पार्टी का मिजाज और सभी ने एक दूसरे को दी बधाई और शुभकामनाऐं। कुल मिलाकर सभी ने फ्रेसर्स पार्टी का भरपूर लुत्फ उठाया।