एकेएस वि.वि. के रावे के के तहत ग्राम सिंधौली में किसान संगोष्टी, दूसरे कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र,मझगवाॅ की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1348
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम सेमरा,सिंधौली,मरैाहां के किसानों ने सक्रिय सहभागिता की।कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के समन्वयक सात्विक बिसरिया ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे कृषि व्यवसाय को लाभ का रोजगार बनाया जा सकता है। इस मौके पर डॉ तोमर ने कृषि की नई तकनीकों व उनके प्रयोगों के विषय पर जानकारी दी। श्री अखिलेश जगाने ने फसल रोग एवं सुरक्षा की जानकारी किसानों से साझा की। इस कार्यक्रम में छात्र कपिल, विवेक ग्राम अट्टरा से ग्राम सिंधौली से पवन, दिव्यदित्य, शानू, शुभांक, प्रदीप, जितेंद्र,अग्रज,अनीत,कारण,दीपक,विकास,गौरव,अर्पण व ग्राम सेमरा,मरह्या के समस्त छात्र उपस्थित रहे। इसी कडी में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के 256 छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि की नई तकनीकों के विषय मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। रावे के समन्वयक श्री सात्विक बिसरिया ने बताया कि कृषि छात्रों को इस तरह का प्रशिक्षण मिलना जरूरी है जिससे कि छात्र और किसानों के बीच सार्थक चर्चा हो पाए और कृषि प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण सफलता पूर्वक किया जा सके । किसानों की समस्या को समझा जा सके।रावे समन्वयक सात्विक ने कृषि विज्ञान केंद्र के सम्पूर्ण वैज्ञानिक व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी छात्रों के मार्गदर्शन की अपील की।