एकेएस वि.वि. मे म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ समापन तीसरे दिन विभिन्न विधाओं के विजेताओं का हुआ सम्मान-प्रदान किए गए प्रमाण पत्र-वि.वि. के कुलपति प्रो.बनिक रहे उपस्थित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1326
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। मै मध्यप्रदेश हूॅ ... आपकी अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि और मर्म भूमि।1956 मे अपने जन्म से लेकर अब तक कई उतार-चढाव देखे लेकिन गिरा नहीं बल्कि उपर उठता चला गया मेरा देश मुझे सम्मान से देख रहा है और इसी यात्रा के लिए मनाया गया एकेएस वि.वि. मे म.प्र. के स्थापना दिवस का कार्यक्रम। लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर म.प्र. की अदभुत यात्रा का वृत्तान्त बताने के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस का कार्यक्रम तीन दिनों तक अनवरत जारी रहा। अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रोली चंदन लगाकर किया गया। समापन के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन प्रीती तिवारी एवं डिंपल दौलतानी ने सोलो डांस की प्रस्तुति दी। धूमधाम से मनाए गए म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में एंकरिंग लगातार तीन दिनों तक शिखा त्रिपाठी द्वारा गरिमा एवं उल्लास के साथ किया गया। अतिथियों का सभागार में स्वागत बी.एड.विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वागत गीत के साथ म.प्र. के गीत ‘‘इस उपवन में महकती है निमाड ,मालवा बुदेलखंड,बघेलखंड महाकौशल और ग्वालियर की लोक संस्कृतियाॅ -स्वर सौरभ,सुषमा से मंडित मेरा म.प्र. है। ब्राइडल शो में म.प्र. के विभिन्न अंचलों के साज-सॅवार,श्रंगार की झलक दिखी तो खानपान एवं उनकी विविधता फूड फेस्ट के माध्यम से दृष्टिगोचर हुईजहाॅ वि.वि. के चेयरमैन एवं परीक्षा नियंत्रक ने भ्ज्ञी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. के प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। रंगोली, हेयरस्टाइल,आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं समूह नृत्य ने समाॅ बाॅधा। इस मौके पर कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,, के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्षडाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।