एकेएस वि.वि. मे म.प्र. स्थापना दिवस का चल रहा कार्यक्रम दूसरे दिन हुआ प्रश्न मंच रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बताया गया म.प्र. का महत्व
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1366
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे मध्यप्रदेश के संदर्भ में जानकारी दी गई तत्पश्चात प्रश्नों के माध्यम से स्टूडेन्टस से सवाल जवाब माॅगें गए। अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया गया। टीचर्स द्वारा अतिथियों का सभागार में स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. के प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। रंगोली, हेयरस्टाइल,आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं समूह नृत्य ने समाॅ बाॅधा। इस मौके पर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,,आर.एस.निगम के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।प्रश्न मंच प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपनी मेधा सं सभी को प्रभावित किया।