विन्ध्यांचल सा भाल-नर्मदा का जल जिसके पास है-शब्दोच्चार के साथ एकेएस वि.वि. मे प्रारंभ हुआ म.प्र. स्थापना दिवस का कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रमों का चला सिलसिला -छात्रों ने जानी म.प्र. की विविधता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1235
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।यहाॅ ज्ञान विज्ञान कला का लिखा गया इतिहास है उर्वर भूमि,सघन वन,रत्न संपदा जहाॅ अशेष है,स्वर सौरभ-सुषमासे मंडित मेरा म.प्र. है। कार्यक्रम में टीचर्स द्वारा अतिथियों का सभागार में स्वागत किया गया। रुपा पाण्डेय ने इस मौके पर स्वागत गीत से शमाॅ बाॅधा। अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. की प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। शुभारंभ दिवस के मौके पर अनेकता में एकता प्ले से सभी म.प्र.के गौरव से परिचित हुए। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो. परितोष के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपतिडाॅ.हर्षवर्धन,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,,आर.एस.निगम के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।