एकेएस विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल कान्फ्रेन्स का भव्य समापन अतिथियों को प्रदान किए गए स्मृति चिन्ह के स्थान पर औषधीय पौधे समापन अवसर पर सभी ने कहा एकेएस वि.वि. में आयोजित सेमिनाॅर बनेगा नजीर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1289
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी सतना विभाग के कार्यक्रम का समापन आयुर्वेद के अतीत एवं वर्तमान के संदर्भों पर रोचक तथ्य पूर्ण व्याख्यानों ,सारगर्भित जानकारी के उद्देश्यों के साथ किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में लाइव प्रसारण के साथ इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च न्यू दिल्ली, एम.पी. काउंसिल आफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल की स्पांसरिग एवं एकेएस विश्वविद्यालय सतना की को-स्पांसरिंग में धनवंतरी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का समापन वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक और डायरेक्टर अवनीश सोनी की उपस्थिति मे किया गया। कान्फ्रेंस पर लाइव प्रसारित की गई। नेशनल कांफ्रेस के विषय आयुर्वेदिक साइंसेस फ्राम वेदिक पीरियड टू नैनो इरा, चैलेंजेज, स्किल्स विषय पर डाॅ. एकेएस रावत साइंटिस्ट फार्मेकोग्नाॅसी एण्ड इथनोफार्मेकोलाॅजी डिवीजन नेशनल बोटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आयुर्वेद अपाच्र्युनिटीज फार डेव्हलपमेंट आॅफ नोबल फाइटोफार्मेस्यूटिकल ड्रग्स विषय पर प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने एनसिएन्ट सीक्रेट्स आॅफ प्लांट्स मिरेकल क्योर्स अनरेबल्ड इन द लेबोरेट्री, डाॅ. आर.एल.एस. सिकरवार, सीनियर रिसर्च आॅफीसर ने रिट्रोस्पेक्ट एण्ड प्रास्पेक्ट आॅफ इथनोबाटेनिकल स्टडी इन इंडिया इन लास्ट 60 इयर्स, डाॅ. विजय सिंह ने ट्रेडिशनल नाॅलेज एण्ड माॅर्डन नाॅलेज आॅफ आयुर्वेदिक मेडिसिन्स, डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने चैलेंजेस एण्ड एमर्जिंग ट्रेंड्स इन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स इन प्रेेजेंट सिनेरियो पर उपरोक्त तीनो वक्ता दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट वैद्य परमाकर मालवीय ने माइ एक्सपीरियन्स इन आयुर्वेद, वैद्य आर.बी. पाण्डेय ने आयुर्वेद में मेरे अनुभव, वैद्य अब्दुल वारसी ने गौ विज्ञान पर अपने अनुभव उपस्थित जनों से शेयर किये। दो दिनों तक चले नेशनल कांफ्रेंस में कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में औषधीय पौधे प्रदान करते हुए एक नई परम्परा का आगाज किया गया। समापन कार्यक्रम में वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी का धन्यवाद किया। नेशनल कांफ्रेंस के भव्य समापन अवसर पर सरस्वती स्कूल केेशव नगर के 50 छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम के मौके पर नजीर पेश करते हुए अतिथियों को मोमेन्टों की जगह प्रकृति के सबसे करीबी मित्र एवं रक्षक पेड़ प्रदान किए गए। पेड़ प्रदान करते समय उत्सुकता, कौतूहल एवं शान से अतिथियों ने यह उपहार ग्रहण किया और एकेएस विश्वविद्यालय के इस पुनीत कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की।कान्फ्रेन्स के लाइव प्रसारण को हजारों लोगों ने देखा एवं कार्यक्रम की तारीफ की।