एकेएस वि.वि. के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1324
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक सेवेन्थ सेमेस्टर, बी.टेक फिफ्थ सेमेस्टर, डिप्लोमा फिफ्थ, सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने फैकल्टी विशुतोष बाजपेयी के मार्गदर्शन में सेमरिया चैक से तीन दिशा में बनने वाले फ्र्लाइ ओवर निर्माण की बारीकियां समझीं। कम्पनी के जनरल मैनेजर एन.सी. शर्मा ने छात्रों को स्काई लार्क इन्फ्रा इंजीनियरिंग प्रा.लि. गुड़गांव द्वारा निर्मित की जा रही प्री स्ट्रेस एवं प्री टेंशन फ्लाईओवर की समस्त जानकारियां छात्रों के साथ शेयर कीं। गौरतलब है कि सेमरिया चैक से तीनों दिशाओं में 12.9 मीटर चैड़ी फ्लाईओवर की निर्माण की जानकारियां लेने वि.वि. के 24 छात्र शामिल हुए। यहाँ पर फ्लाईओवर में प्रयोग हो रही सामग्री आयरन, सीमेन्ट, गिट्टी इत्यादि के बारे में जरूरी जानकारियां विस्तार से शेयर की गईं।