एकेएस विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में इम्पल्स 2017 आयोजित हुए कई इवेन्ट्स मे प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1268
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय इम्पल्स 2017 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।‘‘इम्पल्स 2017-द पल्स अवेकेन्स‘‘ का मूल उद्देश्य था सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को सिविल इंजी. के बारे मे विस्तार से जानकारी देना। कार्यक्रम के पहले दिन क्रायर मंे विजेता एमडीएस ग्रुप, एकेएस वि.वि., रोटोलेयर में एकेएस वि.वि. के एएसएस गु्रप, डाकेट में पीयूश वैश्य ज्ञान गंगा स्कूल आॅफ इंजी.,एक्सप्लोर एण्ड विल्ड मे केएनपीसी ग्रुप, जबलपुर, टेरा माइंड मे क्रिएटर्स ग्रुप, रोडीज मे केएनपीसी,जबलपुर, इंस्ट्रिज में ज्ञानगंगा, टेक आर्ट में क्रिएटर्स,,सिवियोनिक्स मे चैधरी सारंग, एडिफेस में रोबस्ट,सिविल,जीसी.रीवा विजेता, माॅडल एग्जिवीशन मे राूयल टाइगर एकेएस वि.वि., फोटोग्राफी में चाहत सिंह तिवारी,जीसी,रीवा जैसी प्रतिस्पर्धाओं में जबलपुर, कटनी, रीवा के साथ अंचल के अन्य इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इम्पल्स 2017 शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि राममणि शर्मा सीनियर इंजीनियर, एरीगेशन विभाग रीवा रहे, उन्होंने प्रतिभागियों के साथ साथ समस्त विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र छात्राएं ट्रेनिंग के लिये जरूरत के अनुसार कभी भी एरीगेशन विभाग, रीवा आ सकते हैं। इस मौके पर सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग, हर्ष सिंह, विशुतोष वाजपेयी, भगवानदास दास मेहरा, राधेश्याम, शुभम् सोनी, सरोजिनी सोनी और गरिमा पाण्डेय ने छात्र छात्राओं के बीच अपनी उपस्थिति से मौके को गरिमा प्रदान की। इम्पल्स 2017 के दूसरे दिन सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयनित विजेताओं को वि.वि. के के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,इंजी आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दीं। सिविल इंजी. विभाग द्वारा आयोजित इम्पल्स 2017 का आयोजन बेहद सफल रहा।