एकेएस विश्वविद्यालय में इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरैक्शन के तहत वृहद कार्यशाला का आयोजन सेना के कार्यों से देश का परचम पूरे विश्व में लहराता है: कर्नल दुहून
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1182
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में कर्नल अनिल दुहून, सतना सीमेन्ट वक्र्स के वाइस प्रेसीडेंट एवं एमपी बिरला परफेक्ट सीमेन्ट मे पदस्थ मेजर रामचन्द्र त्रिपाठी की उपस्थिति के दौरान छात्र छात्राओं को भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, गौरवशाली अतीत और वर्तमान की चुनौतियों के परिपेक्ष्य में जानकारी प्राप्त हुई। मौका था एकेएस वि.वि. में आयोजित इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरैक्शन कार्यक्रम का। खचाखच भरे सभागार में कर्नल अनिल दुहून ने कहा कि एकेएस वि.वि. में लगातार इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरैक्शन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसकी जानकारी तकरीबन सभी समाचार पत्रों, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से शोसल साइट्स तक पहुंच रही है। यह काफी प्रेरणास्पद और प्रभावित करने वाले कदम हैं जिससे छात्र इण्डस्ट्री के विशेषज्ञों की राय सुनकर अपने आप को इण्डस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से कुशल बनते हैं और विश्वविद्यालय से डिग्री पूर्ण करने के बाद देश विदेश में विभिन्न कम्पनियों में पदस्थ होते हैं। कर्नल अनिल ने बताया कि विश्वविद्यालयीन डिग्री के बाद छात्रों के लिये सेना में अपार संभावनाएं हैं जरूरत है युवा तंदुरस्त हों, ज्ञान से परिपूर्ण हों, देश समाज और अपनी पीढ़ी के लिये दिल में देश सेवा का जज्बा हो तो सेना मे भी उनके कॅरियर की उज्जवल संभावनाएं व्याप्त हैं। सेना के कार्यों से देश का परचम पूरे विश्व में फहराता है। सेना में जाना जहां गर्व का प्रतीक है वहीं देश का सम्मान भी इसी से जुड़ा है। भारतीय सेना का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना है। राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाव के साथ सीमाओं पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। प्राकृतिक आपदाओं और अन्य गड़बड़ियों के दौरान बचाव कार्य का सबसे बड़ा अभियान सेना ही चलाती है। भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी थल सेना है, यही वजह है कि विश्व के तमाम देश भारतीय सेना के कौशल की दाद देते हैं। सेना में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, रिसर्च, इंजीनियरिंग व अन्य कई स्ट्रीम्स में कार्य करने के तमाम अवसर मौजूद हैं, उक्त बातें करते हुए उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. ने शिक्षा की एक नई इनोवटिव शैक्षणिक परिपाटी प्रारंभ की है जो रोजगारपरक कोर्सेस प्रारंभ किए गए हैंैं वह अनुपम संभावनाओं वाले हैं। इस अवसर पर एमपी बिरला परफेक्ट सीमेन्ट में पदस्थ मेजर रामचन्द्र त्रिपाठी, वि.वि. के प्रो. जी.सी. मिश्रा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा व मनोज सिंह सहित भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।