एकेएस विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1270
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में बायोटेक एवं शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स डे का कार्यक्रम गरिमा के साथ मनाया गया।गुर्रुब्रहमा,गुर्रुविष्णु,गुर्रुदेवो महेश्वरः.. श्लोक के नाद से शिक्षक दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।उल्लेखनीय है कि 5सितम्बर को शिक्षा दिवस के रुप में मनाने की परम्परा है। भारतवर्ष के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ शिक्षकों के सम्मान को शिखर स्थान दिलाने के लिए उन्हें याद किया गया। बी.एड विभाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. पारितोष के बानिक, कुलपति एकेएस वि.वि. एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत कुमार सोनी चेयरमैन एकेएस युनिवर्सिटी ने की। कार्यक्रम में वि.वि. के बायोटेक विभाग एवं शिक्षा विभाग (बी.एड.,डी.एड.)के शिक्षकों का विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सम्मान किया गया। शिक्षकों का सम्मान करते हुए विद्यार्थियों ने गुरुजनों को श्रीफल भेंट किए, शिक्षकों की वंदना की एवं आशीर्वाद लिए। वृहद आयोजन में छात्रों ने शिक्षक की महानता पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। बायोटेक विभाग के कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस.मिश्रा,शिक्षा विभाग और बीएससी,बायोटेक एवं एमएससी बायोटेक के छात्र छात्रायें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के सम्मान में छात्रों ने भाषण भी दिये। भाषण, गीत, नृत्य की प्रस्तुति शिक्षक के महत्व पर केन्द्रित रही। इस मौके पर बायोटेक विभाग एवं बी.एड.विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।गुरु कुम्हार शिष कुभ है गढि-गढि काढै खोट,बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय के दोहे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।