एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के दो छात्रों का जेआरएफ मे चयन डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल युनिवर्सिटी,पूसा में करेंगें स्काॅलरशिप से अध्ययन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1264
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.एससी. एग्रीकल्चर 2013-2017 सत्र के दो होनहार पासआउट छात्रों का चयन डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी (पूसा) समस्तीपुर ,बिहार के लिये किया गया है। छात्र प्रभाकर सिंह और प्रफुल्ल पटेल ने इंडियन काउंसिल एण्ड एग्रीकल्चर रिसर्च (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की जून माह मे आयोजित परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करते हुए सेन्ट्रल युनिवर्सिटी में प्रवेश के लिये पात्रता प्राप्त की। गौरतलब है कि जेआरएफ में उत्तीर्ण होने के बाद इन्हें नेशनल टेलेंट स्काॅलरशिप के लिए 36000 हजार रूपये पर एनम के साथ एकेडेमिक फीस एवं हाॅस्टल सुविधा केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जायेगबी.एससी.एग्रीकल्चर के छात्रों प्रभाकर सिंह का चयन एग्रीबिजनेश मैनेजमेंट विषय के लिए और प्रफुल्ल पटेल का चयन एग्रीकल्चर बायोटेक्नाॅलाजी एवं माॅलीक्यूलर बायोकेमेस्ट्री विषय में पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय एकेएस वि.वि. की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली और एकेएस वि.वि. में टीचिंग कर रहे योग्य फैकल्टीज के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिएं चयन के बाद छात्रों को कठिन मेहनत करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।