एकेएस वि.वि. में अनुपमा सोसायटी के द्वारा स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1309
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
प्रथम तीन छात्राऐं हुई पुरस्कृत
सतना। एकेएस वि.वि. मे स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम के आयोजन की रुपरेखा डाॅ दीपक मिश्रा बायोटेक के फैकल्टी ने रखी तत्पश्चात आयोजन के मौके पर अनामिका सिंह ने कहा कि संरक्षण एवं विटामिन प्रोवाइड करना ही स्तनपान कहलाता है। बच्चे के संरक्षण के लिए आवश्यक होता है। स्तनपान,टीकाकरण भी है। इसमे कैलोरी ज्यादा मिलती है। स्तनपान कराने सेबच्चे को कैंसर से सुरक्षा मिलती है बच्चे के स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक है।रोशनी सिंह ने अपने उदबोधन मे बताया कि स्तनपान कराने के लिए बच्चे को संरक्षण ही नहीं मिलता बल्कि बीमारियों से भी रक्षा होती है। रश्मि सिद्दीकी का कहना था कि स्तनपान में कई प्रकार के विटामिन होते है 6 माह तक स्तनपान कराना चाहिए।अराधना मौर्य ने कहा माँ का दूध अमृत के समान होता है। बाहर का दूध से माता का दूध अधिक अच्छा होता है। सारे विटामिन माता के दूध से मिलता है। स्तनपान से माँ और बच्चे दोनों को लाभ होता है। बच्चे का इमूनो पावर बढ़ता है।अल्पना चतुर्वेदी ने अपने व्याख्यान मे कहा कि स्तनपान अमृत के समान होता है। माँ के दूध से बच्चा हैल्दी रहता है। बिमारियों से बचाता है। बच्चे और माँ दोनों के लिए आवश्यक होता है। कैंसर का खतरा नहीं होता स्तनपान कराने से।अन्नपूर्णा तिवारी ने कहा कि स्तनपान में सभी विटामिन मौजूद होते है।ममता सरोज का कहना था कि गांव में अभी भी शहद देने का प्रचलन होता है परन्तु ऐसा नहीं माँ का दूध ही महत्वपूर्ण होता है। लगातार 6 माह तक दूध पिलाया।रेनी निगम ने कहा कि माँ स्वयं यदि अपनी जन्मदाता होने के साथ-साथ अपने बच्चे की जिम्मेदारी सम्भालना एवं देखभाल करना उनका दायित्व है। ताकि वह अपने बचचे का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बना सकें।इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी के साथ रेनी निगम, पूनम द्विवेदी, दीपा कोटवानी, अश्वनी वाऊ, रेनू शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।अपुपमा एजुकेशन सोसाइटी कार्यक्रम प्रभारी निशा खरे उन्होने कहा की जन्म के तुरंत बाद माँ का दूध हर बच्चे को देना अति आवश्यक है। माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान है। माँ के दूध पीने से बच्चे और माँ के आभात्य का अदान-प्रदान स्थापित होता है। माँ के दूध में सभी पोषक तत्व होते है। अनुपमा स्कूल की आभा गुप्ता ने कहा कि कैंसर न हो इसलिए भी माँ का दूध देना अति आवश्यक है। माँ के दूध में सभी तत्व पाये जाते है।कार्यक्रम में छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता की गई। जिसमें प्रथम स्थान रिया खिलवानी, द्वितीय स्थान अनामिका सिंह एवं तृतीय स्थान पर आराधना मौर्य रही।