एकेएस वि.वि. के रावेे विद्यार्थियो ने कलेक्टर सतना की उपस्थिति में किया भव्य कार्यक्रम-रोपे गए पौधे ,जागरुक किए गए किसान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1291
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ग्राम जिगनहट मे वृक्षारोपण और पशु जागरुकता शिविर का सफल आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. के बीएससी,एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ग्राम जिगनहट मे रावे के तहत वृक्षारोपण एवं पशु रोग जागरुकता शिविर का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों ने बढचढ कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतना कलेक्टर नरेश पाॅल ने कहा कि एकेएस वि.वि. के रावे के कार्यक्रम समाजोपयोगी एवं कृषकों को समस्याओं से निदान दिलाने वाले होते हैं पूर्व के वर्षो की भॅाति इस वर्ष भी रावे सफलता के नए मुकाम कायम करेंगा ऐसी उम्मीद है। जिगनहट मे पौधरोपण के मौके पर डाॅ. के.पी.मिश्रा एकेएसयू. ने पशुओं मे आमतौर पर होने वाले संक्रामक रोगों एवं उनके निदान के व्यावहारिक सुझाव दिए। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि रावे का उद्येश्य बहुआयामी है इसके तहत गाॅवों की समस्याओं को छात्र दूर कराने का प्रयत्न भी करते हैं और संबंधित विषय से सरकार के विभागों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाता है इसी कडी मे अपनी लंदल की विजिट का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि विदेशों में घने जंगल हैं जो प्रकृति को संतुलित करते हैं डायरेक्टर रिसर्च डाॅ एम.एस.तोमर, ने संतुलित कृषि की अवधारणा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दैनिक भास्कर के संचालक अजय अग्रवाल, हरिओम गुप्ता एकेएस वि.वि. के फैकल्टीज, रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के साथ एकेएस वि.वि. के छात्र-छात्राऐं बडी संख्या में मौजूद रहे।