नशीले पदार्थो के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्व मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिवस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1167
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एकेएस वि.वि. के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थो के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्व अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज,हरिद्वार की सदस्य एवं समाजसेविका रेखा लढढा ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है जो मनुष्य के लिए एक नर्क के समान है इससे सामाजिक विद्रूपता के साथ ही पूरे समाज पर प्रभाव पडता है उन्होंने उपस्थित छात्रों को संकल्प भी दिलवाया कि सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहेंगें और अपनी जीवन उर्जा को सही दिशा मे लगाऐंगें आत्मकल्याण एवं सर्वकल्याण की भावना से कार्य करते हुए समाज और राष्ट्रनिर्माण मे योगदान देंगें। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हर स्तर पर घातक है यह घर, समाज से होता हुआ देश तक को बुरी तरह प्रभावित करता है इसलिए नशे से बचना एवं लोगों को जागरुक करना आपका कर्तव्य है। यह आपका अधिकार है कि आप नशे से दूर रहे और समाज को भी इस दिशा में जागरुक करें और नशे के दुष्प्रभावों पर सभी का जानकारी दें। एकेएस वि.वि. के बीएससी,एग्रीकल्चर के रावे छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि रावे के अध्ययन के दौरान गाॅवों में नशामुक्ति पर काय्रक्रम रखें एवं ग्रामीणों को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराऐं। वि.वि. के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम का आयोजन किया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित जनों एवं विद्यार्थियों को नशे की विराट दुनिया इसकी भयावहता, नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में नशे से हुई बीमारियों से बचाव के लिए जनजागृति कार्यक्रमों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया। इस मौके पर वि.वि. के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।