एकेएस वि.वि. और अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस,नई दिल्ली के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित ब्लास्ट व बाइब्रेशन यंत्रों के निर्माण में अग्रणी नाम है अल्ट्रा एन्वेरो एकेएस वि.वि. को भेंट किया गया इन्स्ट्रूमेंट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1328
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजी.विभाग ने एक अति महत्वपूर्ण मेमोरेण्ड्म आॅफ अण्डर स्टैण्डिंग माइनिंग इन्स्टूमेंट निर्माण कंपनी के साथ साइन किया है। एमओयू के बारे में जानकारी देते हुए इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय व अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस के बीच भविष्योन्मुखी एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। गौरतलब है कि अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस ने ब्लाॅस्ट व बाइब्रेसन नापने वाला इन्स्ट्रूमेंट और साॅफ्टवेयर एकेएस विश्वविद्यालय को भेंट किया दिल्ली स्थित अल्ट्रा एन्वेरो सर्विसेस के सी.ई.ओ. मि. जगदीपक शर्मा और एकेएस विश्वविद्यालय के इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान के द्वारा साइन किए गए एम.ओ.यू. के दौरान सी.एस.आई.आर., धनबाद के निदेशक डाॅ. पी.के. सिंह उपस्थित रहे। इस एमओयू के बाद विद्यार्थियों के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगें। एमओयू के दौरान अपनी राय देते हुए मि. जगदीपक ने कहा कि एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग विभाग के माइनिंग संकाय ने माइनिंग के क्षेत्र में अपना व्यापक एवं आदर्श एकेडमिक प्रभाव छोडा है और देश विदेश में वि.वि. काफी ख्यातनाम है वि.वि. के छात्र देश के प्रमुख माइनिंग संस्थानों में टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि एकेएस वि.वि. हमेशा लर्न व्हाइल यू डू पर कार्य करता है भविष्य मे एकेएस वि.वि. के छात्र यहाॅ टेªनिग के साथ कार्य करने का भी अवसर प्राप्त करेंगें।