एकेएस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न प्रबंधन विभाग में अतिथि ने बताई उद्यमिता की योजनाएं
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1397
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रबंधन विभाग द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्यमिता कार्यशाला का शुभारंभ वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में वि.वि. के कुलाधिपति ने कहा कि एकेएस वि.वि. में छात्रों के लिये इस तरह की कार्यशालाएं बेहद उपयोगी हैं और विषय की बेहतर समझ के साथ-साथ यह समूची अंतर्दृष्टि भी छात्रों को प्रदान करती है। अब विद्यार्थी प्रैक्टिकल के माध्यम से विषय को समझते हैं जिससे विषय का ज्ञान बेहद अच्छा होता है। शुभारंभ के बाद उद्यमिता के विशेषज्ञ युधिष्ठिर हलदर द्वारा उद्यमिता क्या है, समाज में इसकी क्या भूमिका है, देश में उद्यमिता के विकास का क्या रोडमैप रहा है सम्पूर्ण विषय को विस्तार से समझाते हुए युधिष्ठिर ने विद्यार्थियों को उद्यमिता का इतिहास विकास और समूची पृष्ठभूमि से अवगत कराया इसी कड़ी में कार्यशाला के दूसरे दिन शासन द्वारा उद्यमिता के क्षेत्र में दी जाने वाली सब्सिडी और अन्य पहलुओं पर रोचक चर्चा के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन वरिष्ठ प्राध्यापक तथा जिला संयोजक वी.पी. सिंह ने उद्यमिता विकास की परियोजनाओं और उद्यमिता में संवाद कितना जरूरी है इस पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी रोचक जवाब दिया। कार्यशाला के दौरान डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रमोद द्विवेदी, विजय चतुर्वेदी, चन्दन सिंह, प्रकाश सेन, शीनू शुक्ला, रिद्धि बक्शी, श्वेता सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना