जीनोमिक्स के रिसर्च से होगा असाध्य बीमारियों का समाधान-कुलपति एकेएस वि.वि. सतना वि.वि में सात दिनो तक होगा मंथन-विज्ञान के नए आयाम पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1429
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना-एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कई उद्येश्यों के साथ किया गया। इसका विषय ‘‘रिसेन्ट एडवांसेस इन जीनोमिक्स एण्ड बायो इन्फार्मेटिक फार जीनोम एनालिसिस रखा गया है। कार्यशाला का आयोजन म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति पारितोष के बानिक ने जीनोमिक्स एवं बायो इन्फारमेंटिक्स के द्वारा किये जाने वाले शोध कार्यो से असाध्य बीमारियों के समाधान एवं मानव जीनोम सिकेन्युइंग के द्वारा विज्ञान के नवीन आयामो के विकास के लिये प्रेरित किया साथ ही विभाग को इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उपस्थित डेलीगेट्स एवं छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्थाओ से पधारे हुये अतिथियों के द्वारा दिये जाने वाले वाक्तव्यो से लाभान्वित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने छात्र-छात्राओं को शोध के इस क्षेत्र में भी अपना ध्यान केन्द्रित करने का संदेश दिया और यह बताया कि जैव सूचना विज्ञान आधुनिक विज्ञान का वह रूप है जिसकी सहायता से संपूर्ण मानव जाति एवं संपूर्ण विश्व का कल्याण संभव हो सकेगा। टेक्निकल सेशन के दौरान सर्व प्रथम डाॅ. शरद मिश्रा ने नीम के डेंगू प्रतिरोधक तत्व पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये नीम के प्राचीन तथा वैज्ञानिक गुणो के बारे में उपस्थित स्त्रोताओं को अवगत कराया। डाॅ. प्रत्युश शुक्ला ने अपने व्याख्यान के दौरान सूक्ष्म जीवो के जैव तंत्र ज्ञान के संबंध में वक्तव्य प्रस्तत करते हुये इनकी सहायता से विभिन्न इन्जाइम के उत्पादन और पर्यावरण प्रदूषण के निवारण में सूंक्ष्म जीवो के महत्व की बात पर बल दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.पी. सोनी, कुलाधिपति और अध्यक्षता प्रो. पी.के. बनिक कुलपति एकेएस विश्वविद्यालय,सतना ने की। विशिष्ट अतिथि डाॅ. प्रत्युश शुक्ला, महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, डाॅ. शरद मिश्रा, गोरखपुर विश्वविद्यालय रहे। इस मौके पर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. कमलेश चैरे ,डीन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के साथ डाॅ. दीपक मिश्रा,कीर्ति समदडिया,रेनी निगम, डाॅ. अश्वनी वाउ, डाॅ. समित कुमार, श्रेयांस परसायी, चाहना देसाई,संध्या पाण्डे एवं स्नेहा कुमारी उपस्थित रहे।