एकेएस वि.वि. में कला केन्द्र की स्थापना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1399
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गत माह एकेएस विश्वविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास में एक नवीन अध्याय का समावेश कला केन्द्र की स्थापना के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में चल रहे सीबीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उनकी रुचि के आधार पर विश्वविद्यालय स्तरीय स्वैक्षिक पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी लेवल ओपन इलेक्टिव कोर्सेस के अंतर्गत नृत्य, गायन, नाटक, चित्रकला, फोटोग्राफी, ज्योतिष विज्ञान, आध्यात्मिक विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जिसके तहत छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के आधार पर स्वेच्छा से किसी एक विषय का चयन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी प्रतिभा को परिस्कृत करते हुए अपने भविष्य को सफलता के नये आयाम की ओर अग्रसर कर सकते हैं। इन नवीन पाठ्यक्रमों के सफल संचालन का दायित्व डाॅ. दीपक मिश्रा को देते हुए कोआर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया है। इन पाठ्यक्रमों के संचालन के संदर्भ में डाॅ. दीपक मिश्रा से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वि.वि. द्वारा विद्वार्थियों के भविष्य को निखारने हेतु यह बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जिसमें बी.एससी. बायोटेक, बी.काॅम आनर्स (कम्प्यूटर, इकोनाॅमिक्स) एवं बीबीए के छात्र-छात्राएं पंजीकृत किये गये हैं जिसमें सर्वाधिक प्रविष्टियां नृत्यकला के क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं। चित्रकला एवं नाट्यकला विषयों में भी छात्रों का परिचय सराहनीय रहा है। विभिन्न पाठ्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विषय में सतना ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विभूतियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें कला केन्द्र क्षेत्रों में भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा सके। भविष्य में वि.वि. द्वारा इस श्रेणी में नवीन विधाओं के सृजन के लिये भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है।