प्राकृतिक उत्पादों का है वर्तमान मेडिसिन वल्र्ड में अहम योगदान, एकेएस वि.वि. में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनॅार का परिणामोन्मुखी समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1441
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सभागार में इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली,एमपी काउंसिल आॅफ साइंसेस एण्ड टेक्नाॅलाजी से स्पाॅसर्ड एवं एकेएस वि.वि. से को-स्पाॅसर्ड सेमिनाूर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार को भरतवर्ष के लीडिंग साइंटिस्ट,रिसर्चरर्स,स्कालर्स एवं पार्टिसिपेंटस ने ”फ्रंटियर रिसर्च इन नेचुरल प्रोडक्ट्स‘‘ पर विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजित सेमिनार को एक अहम परिणामोन्मुखी एवं वर्तमान की एक महत्वपूर्ण सेमिनाॅर निरुपित किया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मौलिक शेाध के लिए कृत संकल्पित है और वि.वि. में रिसर्च सेंटर की स्थापना इसी कडी में एक अहम प्रयास है। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक औषधीय संपदा की प्रचुर मात्रा हमारे देश मे उपलब्ध है बस जरुरत है इसे खेाजने-सॅवारने की और सही दिशा देने की क्योकि जो चीजें विज्ञान के दायरे के बाहर होती हैं वह प्रकृति के पास होती हैं। इसी क्रम को आगे बढाते हुए एकेएस वि.वि. में दो दिवसीय ‘‘फंटियर रिसर्च इन नेचुरल प्रोडक्टस -अपाचर््युनिटीज एण्ड चैलेन्जेस ‘‘ के माध्यम से विस्तार से नेचुरल रिसर्च पर चर्चा की गई एवं कई ऐसे आयोमों एवं मेडिसिन्स पर चर्चा हुई जो सनातन परम्परा से होते हुए वर्तमान तक प्रासंगिक हैं एवं आज भी रामबाण प्राकृतिक औषधियों में शुमार है। प्रकृति हमें देना सिखाती है और हमें यह परमार्थ भी सिखाती है एकेएस वि.वि. के सभागार में दो दिनो तक चले विषयसम्मत वर्कशाॅप में प्रमुख आयाम रहा इसका बहुआयामी एवं विविध एब्सट्रैक्ट के माध्यम से विषय विस्तार ।काॅन्फ्रेन्स के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में डाॅ. रिचा श्री (प्रोफसर, डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यिूटिकल साइंस एंड ड्रग रिसर्च, पंजाबी यूनिवर्सिटी,पटियाला) सर्च फाॅर न्यूरोप्रोटेक्टिव अगेन्स्ट फ्राॅम प्लान्टस अवर जर्नी, डाॅ. एकेएस रावत (साइंटिस्ट एंड हेड डिपार्टमेंट आॅफ फार्माकोनोजी एंड इथेनो फार्माकोलाॅजी सीएसआईआर-नेशनल बोटेन्किल रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ), द रिसेंट डेवलेपमेंट इन हर्बल ड्रग एंड रोल आॅफ क्वालिटी एंड हर्बल फार्मूलेशन, डाॅ. सईद अहमद (असिस्टेन्ट प्रोफेसर एंड इंचार्ज बाॅयो एक्टिव नेचुरल प्रोडाॅक्ट लेबोरेटरी, डिपार्ट आॅफ फार्माकोनोजी एंड पाइथोकेमेस्ट्री, फैकल्टी आॅफ फार्मेसी जमिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली) क्रोमेटोग्राफी इन क्वालिटी कन्ट्रोल आॅफ हर्बल ड्रग एंड बोटेनिकल्स, डाॅ. प्रसून गुप्ता (सीनियर साइंटिस्ट नेचुरल प्रोडक्ट केमेस्ट्री डिवीजन सीएसआईआर, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ इंटरग्रेटिव मेडिसीन, जम्मू) डिसकवरी आॅफ मरीन नेचुरल प्रोडक्ट देट इम्पेक्ट ह्यूमन इन बाॅयोनिक स्टेम सेल ग्रोथ, डाॅ. आशुतोष त्रिपाठी (रिसर्च इन्वेस्टीगेटर लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी आॅफ मिशिगन अन्ना एरबोर एमआई, यूएसए) माइक्रोबेस आॅफ मेडिसीन डेवलेपमेंट आॅफ मेलेनियल ड्रग डिसकवरी प्लेटफार्म, विषय पर प्रतिभागियों से चर्चा की।पोस्टर प्रजेन्टेशन मे दीक्षित एस. एवं आकांक्षा को प्रथम एवं शिवांगी केा द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया इन्हे मोमेन्टो,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। सेमिनार के अंत में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,आर्गनायजिंग सेकेट्ररी सूर्यप्रकाश गुप्ता प्रो.आर.एन.त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना