केएस वि.वि की एग्रीकल्चर फैकल्टी रमा शर्मा को मिली पीएचडी उपाधि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1660
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कृषि संकाय की फैकल्टी रमा शर्मा की पीएचडी ‘‘स्टडीज आॅन द डायवर्सिटी आॅफ फिश फाना इन रिलेशन टू फिजिको केमिकल पैरामीटर्स आॅफ अप स्ट्रीम आफ टोन्स रिवर’’ विषय पर डाॅ. शिवेश प्रताप सिंह (विभागाध्यक्ष, प्राणी शास्त्र, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सतना) के निर्देशन में पूरी हुई है। डाॅ. रमा शर्मा ने अपने इस शोध कार्य का विश्लेषण करते हुए बताया कि टमस नदी का पानी पूर्णतः पीने योग्य और सुरक्षित है। इस नदी में उन्होंने 39 किस्म की मछलियाँ खोजी हैं जिससे बेरोजगार युवक मत्स्य उत्पादन को अपने व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं। एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ. आर.एस.पाठक,डाॅ. नीरज वर्मा एवं समस्त एग्रीकल्चर संकाय की फैकल्टीज ने बधाइयाँ दी हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना