एकेएस विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान एप्प का शुभारंभ सतना की प्रथम मागरिक द्वारा दी गई दी गई विस्तृत जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1445
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकऐस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में नगर पालिक निगम की महापौर ममता पाण्डेय ने छात्रों एवं विश्वविद्यालयीन स्टाफ को भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता अभियान श्एप्पश् की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि इस नवीन स्वच्छता अभियान एप्प का उपयोग करते हुए अपने बहुमूल्य सुझाव अवश्य देंए साथ ही यदि कहीं सतना शहर में आसपास आपको गंदगी अथवा अव्यवस्था दिखे तो उसकी फोटो लेकर इस एप पर भेजा जा सकता है।महापौर ने आगे बताया कि विगत 2 वर्षों में सतना शहर में जलावर्धन योजनाए अमृत योजना एवं गरीबों की आवास योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में हम कामयाब हुए हैं। इसके अतिरिक्त हमारी आगामी योजना पूरे शहर में सीवर लाइन बिछाने की हैए उसे भी आगे आने वाले वर्षों में क्रियान्वित कर लिया जावेगा।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वच्छता अभियान से जुड़े वरुण शर्मा ने समस्त जनों को एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सम्पूर्ण प्रक्रिया से छात्रों को अवगत कराया और यह अपेक्षा की कि अधिक से अधिक छात्र इस एप्प का उपयोग कर अपने सुझाव अवश्य भेजें ताकि सतना को स्मार्ट सिटी बनाने में वांछित सफलता प्राप्त की जा सके।इस अवसर पर विण्विण् के कुलपति डाॅण् पीण्केण् बनिकए ने भी छात्रों से एप का अधिकाधिक उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रतिकुलपति डाॅण् हर्षवर्धन ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन डीन प्रोण् आरण्एनण् त्रिपाठी जी द्वारा किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालयए सतना