”रिसेन्ट ट्रेन्ड्स इन सिविल इंजीनियरिंग आरटीसीई 2016”में एकेएसयू के छात्र एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों ने की सहभागिता-जीते पुरस्कार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1365
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
माॅडल एक्जीबीशन, टेक्नीकल क्विज, टेक्नीकल रंगोली इवेन्ट्स में शानदार उपस्थिति
मेामन्टो एवं सर्टिफिकेट से गए नवाजे
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सिविल पांचवे एवं सांतवे सेमेस्टर के 16 विद्यार्थियों ने जवाहर लाल नेहरू काॅलेज आॅफ टेक्नोलाॅजी, रीवा में डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग द्वारा 21 एवं 22 अक्टूबर को ”रिसेन्ट ट्रेन्ड्स इन सिविल इंजीनियरिंग आरटीसीई 2016” में सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम में आयोजित माॅडल एक्जीबीशन, टेक्नीकल क्विज, टेक्नीकल रंगोली इवेन्ट्स में भाग लिया। जिसमें माॅडल एक्जीबीशन में विद्यार्थी अस्तेन्द्र कुमार साहू, शुभम् सोनी, मोहक खरे, नियंत गुप्ता, अंकित सोनी, शुसील गौतम द्वितीय विजेता रहे। छात्रों को पुरस्कार स्वरूप मेमोन्टो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गये।