एकेएस वि.वि. में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर कार्यशाला का आयोजन सामाजिक जागरुकता फैलाने में अग्रसर है एकेएसयू: कलेक्टर सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा ”कैशलेस ट्रांजेक्शन” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सतना श्री नरेश पाॅल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन से किया। तत्पश्चात् कलेक्टर सतना नरेश पाल ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि घरेलू खर्चों का प्रबंधन आमतौर पर महिलाएं ही करती हैं, कैशलेस और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये चल रहे अभियान के तहत महिलाएं कम से कम 50 फीसदी खर्च ई- ट्रांजेक्शन के माध्यम से करें तो यह देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कैशलेस और डिजिटल भुगतान के संबंध में विस्तृत जानकारियां एवं सावधानियां शेयर कीं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा और निर्देशानुसार सभी शासकीय विभागों को भुगतान और लेनदेन के मामले मे कैशलेस ट्रांजेक्शन को शत-प्रतिशत अपनाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को एटीएम, पेटीएम, भारतीय रिजर्व बैंक ,नाबाॅर्ड, पीओएस मशीनें एवं विभिन्न एप्स इत्यादि के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारियां दीं। तत्पश्चात् कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए. वाऊ ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से डिजिटल भुगतान, ई-पेमेंट, बैंक के प्रीपेड कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड, दुकानों में पीओएस कार्ड का उपयोग, यूएसडी आधारित मोबाइल बैंकिंग सिस्टम, भुगतान प्राणाली माइक्रो एटीएम, ई-बटुवा, एसबीआई बडी इत्यादि से अवगत कराया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, डायरेक्टर अमित सोनी , प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं कम्प्यूटर साइंस फैकल्टीज के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना