एकेएस वि.वि. के वाइस चांसलर प्रो. पारितोष के. बनिक ने ”सेंट्रल जोन वाइस चांसलर मीट” में की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1302
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. पारितोष के. बनिक ने मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के डीडीई आडिटोरियम में आयोजित ”सेंट्रल जोन वाइस चांसलर मीट” में शिरकत की। गौरतलब है कि ये कार्यक्रम एसोसियेशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम थीम ‘‘शेयरिंग बेस्ट प्रेक्टिसेस इन आईसीटी टीचिंग एण्ड स्किल डेव्हलपमेंट’’ पर आधारित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एच.पी. दीक्षित (पूर्व वाइस चांसलर इग्नू) रहे एवं अध्यक्षता प्रो. डी.एस. चैहान (प्रेसिडेंट एआईयू) ने की। कार्यक्रम की विषयवस्तु के बारे में डाॅ. असलम परवेज (वाइस चांसलर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी) ने जानकारी दी। गेस्ट आॅफ आॅनर प्रो. फुरकन उमर रहे। कार्यक्रम के टेक्निकल सेशन के दौरान एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए विषय पर तर्कसंगत और सुस्पष्ट राय दी और ”कैपिसिटी बिल्डिंग इन द फील्ड आॅफ हायर एजुकेशन” पर भी चर्चा करते हुए आईसीटी टीचिंग एण्ड स्किल डेव्हलपमेंट पर केस स्ट्डी प्रस्तुत की और कहा कि सारी यूनिवर्सिटीज को अपनी बेस्ट् प्रैक्टिसेेस का एक दूसरे के साथ आदान - प्रदान करना चाहिए।
मीडिया
विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना