‘‘एकेएस वि.वि.के कॅरियर गाइडेंस सेमिनाॅर मे स्कूली छात्र‘‘ ‘‘एक ऐसा स्टेप जो कॅरियर की मंजिल पाने मे करेंगें मदद’’
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1369
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में सतना जिले के विभिन्न स्कूलों से आए ज्ञान उत्सुक विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की डिजिटल लायब्रेरी, उन्नत कम्प्यूटर लैब्स, सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम एवं साफ्टवेयर डेवलपमेंट सेल की विजिट के दौरान तकनीकी जानकारियां प्राप्त कीं। ”कॅरियर गाइडेंस” के दौरान तकरीबन 1000 विद्यार्थी शामिल हुए।
विभिन्न कोर्सेस की दी गई जानकारी
प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं केा वि. वि. की उपलब्धियों एवं रोजागारोन्मुखी पाठ्यक्रमो की जानकारी दी त्तपश्चात फूडटेक विभागाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को फूड टेक्नाॅलाजी कोर्स एवं रोजगार की संभावनाओ पर प्रकाश डाला। इसका मकसद है छात्र-छात्राओं को सही वक्त पर सही कॅरियर मार्गदर्शन प्राप्त हो सके ओर वो वह बने जो वह बनना चाहते हैं।
इन स्कूलों के छात्र हुए शामिल
कॅरियर गायडेन्स के दौरान प्रमुख स्कूलों में गर्वमेंट हायर सेकण्डरी स्कूल, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल सेमरिया, शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय अबेर, पं. शिवगोविंद गर्ग हायर सेकण्डरी स्कूल, नीम करोरी हा. सेकण्डरी स्कूल सलेहा, गवर्मेंट हा सेकण्डरी स्कूल पटना तमोली, हायर सेकण्डरी स्कूल सुन्दरा, ज्ञानदीप हायर सेकण्डरी स्कूल कोठी, सरस्वती ज्योति विद्या मंदिर बाबूपुर, आदर्श उच्चतर माध्य. विद्यालय रामपुर बाघेलान, आईपीए हायर सेकण्डरी स्कूल, महाराणा प्रताप हाई स्कूल नागौद, बालभारती पब्लिक स्कूल अमरपाटन, माॅडल हा. सेण्कडरी स्कूल रीवा, लकी हा. सेकण्डरी स्कूल बिरसिंहपुर के कक्षा दसवीं, ग्यारहवीें और बारहवीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों नेे ”कॅरियर गाइडेंस” विजिट में उपस्थिति दर्ज करायी और अपनी कॅरियर से संबंधित सवालों के जवाब भी प्राप्त किए।
मार्केटिंग के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मिली कॅरियर सीख
इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन अविनाश मिश्रा (मार्केटिंग हेड), अशोक मिश्रा, विश्वदीप पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, अजय कुमार, संजय शुक्ला, रत्नेश प्रताप सिंह, रजनीश कुशवाहा, नितिन पाण्डेय, विक्रम गुप्ता, शिवम पाण्डेय,अनूप सिंह,विशाल मिश्रा,राहुल जड़िया,रत्ना सोनी एवं सरला तिवारी ने किया। ”कॅरियर गाइडेंस” विजिट‘‘ को छात्रों ने काफी उत्साहवर्धक और जानकारीपूर्ण माना।