एकेएस. विवि के छात्रों ने किया ग्राम कुलार में कृषि संगोष्ठी बर्मी कम्पोस्ट एवं मौसम के अनुसार बुवाई की दी जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1338
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस. विश्वविद्यालय के बी.एस-सी. एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के रावे विद्यार्थियों ने ग्राम कुलार में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रावे इन्चार्ज डाॅ. डूमर सिंह एवं फैकल्टी धीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कृषि की नवीन तकनीकों से किसानो को अवगत कराया गया। डाॅ. डूमर ने कृषकों को गाय के गोबर व मूत्र से प्राकृतिक खाद्य बनाने और भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के तरीके बताऐ। उन्होने कार्बनिक खेती पर जोर देेत हुए मृदा की उर्वरता बनाये रखने पर जोर दिया। फैकल्टी धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने कृषकों को बर्मी कम्पोस्ट बनाने एवं मौसम के अनुसार फसलो की बुआई की नयी तकनीकी एवं अमृत संजीवनी खाद्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र राजदीप, श्रीकांत, नीतिश, संजय, रंजीत, राहिल, सत्यम, रोहित एवं विशाल भूषण की भूमिका उल्लेखनीय रही।