एकेएस वि.वि. में कॅरियर गाइडेंस के लिए एक्सीलेन्स के छात्र-छात्राऐं सही कॅरियर का चुनाव है एक ऐसा स्टेप जो आपको दिलाएगा आपकी मंजिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1267
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में मंगलवार को गवर्मेंेट एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल (व्यंकट-1) के कक्षा नौवी,दसवीं और ग्यारहवीें के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये ”कॅरियर गाइडेंस” का आयोजन किया गया। इसका मकसद है छात्र-छात्राओं को सही वक्त पर सही कॅरियर मार्गदर्शन प्राप्त हो सके ओर वो वह बने जो वह बनना चाहते हैं।
कम्प्यूटर क्षेत्र है संभावनाओं भरा क्षेत्र -प्रो.अखिलेश ए. वाऊ
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए. वाऊ द्वारा छात्रों को ”कम्प्यूटर क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाएं” विषय पर विस्तृत जानकारियां दी गईं जिसमें डिजिटल इंडिया में विद्यार्थियों के लिये जाॅब संभावनाएं, कम्प्यूटर हार्डवेयर साफ्टवेयर, एनीमेशन जैसे क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।
फैकल्टीज ने दी छात्रों को कम्प्यूटर क्षेत्र की तकनीकी जानकारी
फैकल्टी शंकर बेरा एवं टेक्नीशियन चन्द्रशेखर विश्वकर्मा द्वारा छात्रों को कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग पर हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग दी गई। तत्पश्चात् छात्रों को विश्वविद्यालय की डिजिटल लायब्रेरी, विभिन्न कम्प्यूटर लैब्स, सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम एवं साफ्टवेयर डेवलपमेंट सेल की विजिट के दौरान तकनीकी जानकारियां दी गईं। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन गवर्मेंेट एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल के नोडल अधिकारी एस.के. निगम एवं वोकेशनल आईटी ट्रेनर अभिषेक पाण्डेय, एकेएस वि.वि. के फैकल्टी विजय विश्वकर्मा, सुभद्रा साॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं वीरेन तिवारी ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना