एकेएसयू के मंच पर विजन इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा प्रशिक्षण शेाध पश्चात कैसे करें करेक्ट,कोहेरेन्ट एवं स्किलफुल डाटा इंट्री
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1209
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। सर्वे कार्य एक ऐसा कार्य है जो कभी सभी खूबियों के बाद भी कुछ परिवर्तनों की दरकार लिए होता है और ऐसा रुख करके किया गया सर्वे कार्य समाजोपयोगी होने के साथ पारदर्शी भी हो इसके साथ यह समस्त सर्वे का प्रतिनिधित्व करें ऐसी कोशिश हर सर्वेक्षण कर्ता में होनी चाहिए यह तभी संभव है जब हम विषय के बारे मे स्पस्ट हो,लगनशील हों और त्रुटियाॅ न हो इस दिशा में भी सचेत हों यह उद्गार एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में गुरुवार को एमएसडब्ल्यू विभाग एवं विजन इण्डिया फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में सर्वे के पश्चात कैसे हो डाटा इंट्री पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के दौरान व्यक्त किया गया। विजन इण्डिया फाउण्डेशन के मास्टर ट्रेनर गोंडी महेश, मौली उपाध्याय एवं सबीला सिद्दीकी द्वारा विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये विजन इण्डिया के सर्वे कार्य के संबंध में डाटा इंट्री संबंधी प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना