हस्तकला व्यक्तित्व का आईना है जो कागज पर उभरता है-हुआ पुरस्कार समारोह हैण्डरायटिंग के लिए पारितोषिक वितरण समारोह
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1369
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. में छात्र.छात्राओे के सम्पूर्ण विकास के लिए कई हाॅवीज में विद्यार्थियों को निखारा जाता है इसी में प्रमुख है हस्तलेखन ”कैलीग्राफी हैण्डरायटिंग इम्प्रूव्हमेंट” विभाग सतत छात्रों के लिए वर्कशॅाप एवं कार्यक्रम का आयोजन करता है। शुक्रवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में हैण्डरायटिंग पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैद्यराज अब्दुल वारसी (मास्टर ट्रेनर गौअमृत वनस्पति, दुर्ग) ने वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी ने हैन्डराइटिंग के महत्व से छात्रों को अवगत कराया और उन्हे शुभकामनाऐं भी दीं।अव्वल विकास पटेल रहे रूपेश कुमार एवं अतुल कुमार साह ने द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। 60 विद्यार्थियों को कान्सोलेशन सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अववर पर टेªेनर अनिल कुशवाहा के साथ विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना