एकेएस विवि में भारत के ह्दय स्थल म.प्र. की विविधता की पेशक़श तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1285
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में 7 से 9 नवम्बर तक आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना की 60वीं वर्षगांठ एवं 61वें स्थापना दिवस के समापन अवसर पर विविध कार्यक्रमों के बीच भारत के ह्दय स्थल मध्यप्रदेश की भौगोलिक विविधता, निर्माण की रोचकता, कलारंग के अद्भुत रंग लोकसंस्कृति की बानगी के साथ सप्तरंगी साहित्य की कड़ियाॅ जोडते हुए कलाकारों की सोच में लिपटे विभिन्न कार्यक्रम एवं विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. निगम, इंजी आर. के. श्रीवास्तव द्वारा पुरूष्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा ने किया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। चयनित विजेता प्रतिभागियों में रंगोली में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेता अंजली, ज्योती, प्रीती, सोलो सांग में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेता नेहा , कल्याणी, अंकिता, रैम्प वाॅक में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेता रेशमा, शुसमा, पूजा, क्विज काॅम्पटीशन में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेता टीम ए में प्रशांत , पूजा, मीना टीम बी से सत्येन्द्र , हिमांशू, अमित, टीम सी से सोनाली , प्रिया एवं ज्योती , सलाद डेकोरेशन में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेता ज्योती , पुष्पा, स्वाती, आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय विजेता पूजा, राखी, अनामिका रही। इस मौके पर बी.एड. फैकल्टीज डाॅ. बी. डी. पटेल, नीता सिंह, अनिरूद्ध गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, रानू सोनी, कल्पना मिश्रा के साथ बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।