‘कनेक्ट टू यंग’ कार्यक्रम मे एसीसी सीमेंट द्वारा काॅन्सट्रक्सन पर चर्चा ‘चैलेंजेस फेस्ड ड्यूरिंग कंस्ट्रक्शन’ पर सेमिनार में आए रोचक विचार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1277
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में मंगलवार को एसीसी सीमेंट द्वारा सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिये ‘कनेक्ट टू यंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत ‘चैलेंजेस फेस्ड ड्यूरिंग कंस्ट्रक्शन’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में मनीष दुबे (सीईओ, एमडी कंसल्टेंसी, जबलपुर) ने विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री और कंस्ट्रक्शन्स में आने वाली समस्याओं और उनके निदानों से रूबरू कराया। उन्होने कहा कि अच्छे काम का जुनून किसी भी कार्य को रोचक बना देता है आपमें लगन हो, प्रतिभा हो और भविष्य और वर्तमान को लेकर बेहतर नजरिया हो तो सब कुछ सुकून और अच्छा लगेगा क्योंकि आप सपने पूरे कर रहे हो फोर्स वर्क हमेंशा ही उबाउ होता है वही करो जो दिल की गहराइयों से निकले और इसके अलावा राकेश जैन (मैनेजर, कस्टमर सर्विस, एसीसी सीमेंट) ने विभिन्न प्रकार की सीमेंट, सिविल की लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं कंस्ट्रक्शन साइट पर किये जाने वाले क्वालिटी कंट्रोल टेस्ट के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारियां विद्यार्थियों से साझा की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. पी.के.मजूमदार, फैकल्टी शिवानी गर्ग, भगवानदास, विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी, हर्ष सिंह, सरोजिनी सिंह के साथ डिप्लोमा एव बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना