प्रदेश स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम एकेएस में हुआ भव्य और शानदार आयोजन का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1380
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विश्वविद्यालय के सभागार में मध्यप्रदेश स्थापना की 60वीं वर्षगांठ एवं 61वें स्थापना दिवस का गरिमामय कार्यक्रम मध्यप्रदेश की संस्कृति और जीवन शैली के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप का अद्वितीय और दुर्लभ संमाजस्य लिए प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के नृत्य महोत्सव, लोकरंग समारोह , लोक कला, लोक संस्कृति, लोक नृत्य, जनजातीय नृत्य, शास्त्रीय नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियों ने शानदार शमा बाॅधा। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं माल्यापर्ण से करते हुए स्वागतम्, सुस्वागतम् की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम अगले पायदान पर पहुँचा।
मध्यप्रदेश गान ने बांधा समा
मृदंग एवं ढोलक की थापो और संगीत साधनों के साथ माधुर्य एवं संगीत से भरे अद्वितीय संकलन को ‘‘सुख का दाता, सबका साथी, सबका मध्यप्रदेश का स्वर दिया गया मध्यप्रदेश गान की सुर लहरियों को स्वर दिव्या, पूनम, सुनील एवं आशा ने देकर उपस्थित जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
गणेश वंदना रही मनमोहक
परम्परिक संगीत की लय पर प्रेमपूर्ण एवं उत्साह से भरपूर विशिष्ट लोक शैली में शंख की मधुर ध्वनि एवं लावणी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ गणेश वंदना ने कार्यक्रम में एक अद्वितीय रंग,साज और ध्वनि बिखेरी । उपस्थित जनों को अपलक कार्यक्रम को निहारने के लिए प्रेरित किया।
अन्य कार्यक्रमों ने भी बांधा समा
मध्यप्रदेश में देवी देवताओं के समक्ष किए जाने वाले विभिन्न नृत्य, अनुष्ठानों द्वारा अपनी सांस्कृति का परिपूर्ण दृश्य जब छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया तो पूरा महौल और उपस्थित जन मध्यप्रदेश की विभिन्नता की रौ में बहने लगे, संगीत वादकों के साथ माधुर्य और संगीत से नर्तक एवं नर्तकियों ने परम्परिक पोषकों और गहनों के साथ ढोल की ताल पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। एकल नृत्यों में कल्याणी, ज्योति, प्रिया, स्नेहा, पूजा नें रंग भरा। ड्यूअल डांस में संजू, अन्जली के साथ पूजा एवं राखी ने शानदान प्रस्तुति दी।
ये फैकल्टीज रहे उपस्थित
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर. एस. निगम उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. एस. मिश्रा ने किया। इस मौके पर बी.एड. फैकल्टीज डाॅ. बी. डी. पटेल, नीता सिंह, अनिरूद्ध गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, रानू शानू के साथ बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।