एकेएसयू एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष फोर्थ इण्डियन सोशल वर्क कांग्रेस में हुए शामिल कई वि.वि. के पदाधिकारियों से मिले,सहयोग पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1327
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने 22 से 24 अक्टूबर तक बनारस में आयोजित फोर्थ इण्डियन शोसल वर्क कांग्रेस में उपस्थित दर्ज कराई। गौरतलब है कि कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के समाज कार्य के प्राध्यापक, छात्र एवं समाजसेवीयों ने भाग लिया। नेशनल एसोसियशन आॅफ प्रोफेशनल सोशल वर्क इन इण्डिया (डब्ल्यू.ए.पी.एस.डब्ल्यू.आई.) तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस में समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सोशल वर्क कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सभी को साथ लाना है। एकेएसयू के समाज कार्य विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने अजमेर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आगरा विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, बनारस, टैगोर संस्थान, कोलकता के प्राध्यापकों से मुलाकात की। साथ ही (एन.ए.पी.एस.डब्ल्यू.) के अध्यक्ष डाॅ. संजय भट्ट तथा सचिव से भी एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की उन्नति के लिए सहयोग के लिए भी बातचीत की।जिस के काफी सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।