एकेएस विश्वविद्यालय में ”एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप” का भव्य शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1332
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डी.एस.टी. (डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, भारत सरकार) एवं एन.आई.एम.ए.टी. (नेशनल इंम्प्लीमेटिंग एण्ड माॅनीटरिंग एजेंसी) द्वारा स्पान्सर्ड एवं ई.डी.आई.आई. ( एन्टरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया, अहमदाबाद) द्वारा कोअर्डिनेटेड “एन्टरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप“ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन फार्मेसी विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डाॅ सूर्यप्रकाश ने प्रस्तुत की।
ये रहे उद्बोधन
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम समाजोपयोगी एवं समसामयिक होने के साथ-साथ वर्तमान परिदृश्य में अतिउपयोगी और जरूरी है । उपस्थित जनो ने तीन दिवसीय ”एन्टप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप” कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
ये होगें तीन दिवसीय कार्यक्रम
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एन्टरप्रेन्योरशिप कैम्प आॅब्जेक्टिव , हाउ टू स्टार्ट एसएसआई, आइडेन्टिफिकेशन आॅफ बिजनेस आप्चर्यूनिटीज फार एन्टरप्रेन्योरर्स एंड मैकेनिज्म सलेक्शन आॅफ प्रोडक्ट् पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिए आगे तीन दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को फाइनेंसियल आस्पेक्ट्स आॅफ एसएसआई यूनिट, टेक्निकल एंड कामर्सियल आस्पेक्ट्स आॅफ एसएसआई यूनिट, क्रियेटिविटी एंड बिजनेस द मैन बिहाइन्ड वेन्चर एवं कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार सं चर्चा की जाएगी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल नायक (चेयरमैन पाॅयनियर इण्डस्ट्रीज), ए. पी सिंह (महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र) , संजय श्रीवास्तव (सेडमैप), चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, एम. के. पाण्डेय , इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. कमलेश चैरे एवं फार्मेसी फैकल्टीज के साथ फार्मेसी एवं बायोटेक एवं सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के डिप्लोमा , ग्रेज्युएट एवं डिग्री विद्यार्थी उपस्थित रहे।