बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में फ्रेसर्स पार्टी का जमा रंग झूमेंगें,नाचेंगें,गाऐंगें और क्या, पार्टी चढी परवान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1341
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी. टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित फ्रेसर्स पार्टी में सीनियर्स स्टूडेंट्स ने ‘‘बी कलरफुल, लुक कलरफुल थीम‘‘ पर जूनियर्स स्टूडेंट्स के लिये फ्रेशर्स पार्टी अरेंज की। साक्षी ने दीवानी मस्तानी सांग पर सोलो डांस प्रस्तुत कर बेस्ट परफार्मेस का खिताब अपने नाम किया। ग्रुप डांस में कुछ नये पुराने गानो मे आशीष, शुभम, अनूप, ओमप्रकाश ने धमाकेदार डांस परफार्मेंस दी । अपेक्षा ने दिल क्यू ये मेरा शेार करे पर सोलो डांस प्रस्तुत किया। ओ रे पिया पर सेमी क्लासिकल डांस अर्चना ने प्रस्तुत किया। चिट गेम ,कविता,मिमिक्री से भरी फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स और जूनियर्स ने यादगार पार्टी दी। एंकर्स दीपक,काजोल, मोहित ,सिधार्थ ने शेरो-शायरी से कार्यक्रम में रुचि बढाई। पार्टी में मिस फ्रेसर शिवानी एवं मिस्टर फ्रेसर सुरेन्द्र चुने गए। डीन एग्रीकल्चर डा.ॅ आर. एस. पाठक, इंजी अजीत सराठे, मनीष कुशवाहा की उपस्थिति से छात्रों को संबल मिला उन्होने आभार जताया।