एकेएस विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजी. के छात्रों की टेªनिंग तीन प्रतिष्ठित संस्थानों में प्राप्त कर रहे है टेªनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1365
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय में छात्रों के विषयवार विकास एवं इंडस्ट्रियल जानकारी के लिए प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों मे टेªनिंग प्रोग्राम आयोजित किये जाते है जिनसे विद्यार्थी विषय में पारंगत होते है और औद्योगिक संस्थानों की कार्यप्रणाली के साथ बेहतर तालमेल बना पाते है एकेएस के विद्यार्थियों का कैम्पस चयन भी शत-प्रतिशत होता है और यह संभव होता है दक्ष प्रोफेशनल बनने से।
यहाॅ ले रहे हैं विद्यार्थी टेªनिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष के छात्र अमरकंटक चचाई थार्मल पावर प्लांट, बी.टेक. इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के छात्र संजय गाँधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर पाली, डिप्लोमा एवं बी.टेक. इलेक्ट्रिकल की छात्रायें एमपीईबी पतेरी तथा सितपुरा एवं एमपीपीटीसीएल (मध्यप्रदेश पावर ट्रान्समीशन कंपनी लिमिटेड) में जाकर 15 दिवसीय टेªनिंग प्राप्त कर रहे है।
ये सीखेंगें विद्यार्थी
टेªनिंग के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थी विद्युत उत्पादन प्रक्रिया, ट्रान्समीशन, विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन की प्रक्रिया का प्रैक्टिकल नाॅलेज प्राप्त कर रहे है।
इन्होनें किया छात्रो का मार्गदर्शन
टेªनिंग प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी अच्युत पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी ने किया।