एकेएस विश्वविद्यालय में केन्द्र सरकार की प्रगति के दो वर्ष पर छात्रों से संवाद ‘‘सेंटर आॅफ एक्सिलेंस‘‘बायोटेक्नालाॅजी रिसर्च लैब का मंत्रीद्वय ने किया उद्वधाटन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1302
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के खचाखच भरे सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संवाद कार्यक्रम मे भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही भारत सरकार की प्रगति पर चर्चा हेतु सभागार में उत्साह था। केन्द्र सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों पर छात्रों से संवाद के लिये गरिमामय कार्यक्रम मे विचार प्रक्रिया रोचक रही। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृöि योजना, स्किल इंडिया, स्टैन्ड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सशक्त नारी ,समृö किसान उन्नत भारत, डिजिटल इंडिया, सुशासन के नए आयाम, कौशल ऋण योजना पर प्रजेंटेशन हुआ।
केन्द्रीय मंत्रियों के करकमलों से हुआ विश्वविद्यालय में एडवांस बायोटेक प्रयोगशाला का उद्घाटन
एकेएस विश्वविद्यालय में सेंटर आॅफ एक्सिलेंस इन बायोटेक्नालाॅजी रिसर्च एवं ट्रेनिंग की एडवांस एवं नवीन टेक्नालाॅजी से सुसज्जित प्रयोगशाला का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया जाना एक महत्वपूर्ण कडी रहा। बायोटेक प्रयोगशाला के माध्यम से बायोटेक विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बायोटेक के क्षेत्र में रिसर्च करने की सुविधा मिलेगी। बायोटेक लैब के उद्घाटन के बाद मंत्रीद्वय ने एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रगति एवं वि.वि. की वैश्विक सोच ‘‘थिंक ग्लोबल,एक्ट लोकल‘‘ एवं वि.वि. मे पढाए जा रहे गीता,कुरान जैसे विषयों के बारे जाना और भरपूर सराहना भी की।
मंत्रीद्वय ने उद्बोधन के बाद किया छात्रों से संवाद
मंच से छात्रों का आह्वान करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ,राज्य मंत्री ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि ‘‘असफलताओं से घबराना नहीं चाहिये निरंतर प्रयास करने से आपको अपने लक्ष्य पाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्ग में भी इसी प्रकार कतिपय नेताओं ने राजनैतिक कारणों से बाधाएं उत्पन्न की लेकिन प्रधानमंत्री अविचलित रहे एवं देश सेवा के सर्वोपरि भाव से भारत देश की ज्वलंत समस्याओं को हल करने में जुटे है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की बढती ख्याति एवं एनएसजी में भारत के शामिल नहीं हो पाने के कारणेंा का भी उन्होंने जिक्र किया। छात्रों ने मनोयोग से उन्हे सुना और अंत में तालियों की करतल ध्वनि से श्री राठौर का स्वागत किया। श्री जुएल ओराम मान. केन्द्रीय मंत्री ,आदिवासी कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को समय प्रबंधन करना चाहिए।, श्री ओराम ने कहा कि इन्फार्मेशन इज पावर और इसका इस्तेमाल वैश्विक विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए करना चाहिए। उनके वक्तव्य से छात्र पे्ररित हुए। अविनाश राय खन्ना पूर्व राज्यसभा सांसद,भाजपा ने कहा कि छात्रों को अपने शिक्षकों से निरंतर सम्पर्क एवं मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए तो उन्हें मंजिल अवश्य मिलती है क्योंकि शिक्षक का पद हमेशा उॅचा होता है। वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी. सोनी जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।
ये रहे उपस्थित
वि.वि. का प्रगति प्रतिवेदन चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने पेश किया। एकेएस वि.वि. के भव्य एवं सुसज्जित सभागार में ममता पाण्डेय, महापौर,सतना, सुधा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष,,सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पूर्व विधायक, गगनेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष भाजपा, उमेश प्रताप ,जिला पंचायत सदस्य के साथ वि.वि. के फैकल्टीज एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम मे अतिथियों को विन्ध्य की पहचान सुपारी के गणेश जी स्मृति चिन्ह के रुप मे भेंट किए गए।स्वागत उद्बोधन डाॅ. हर्षवर्धन ने दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना