एकेएस विश्वविद्यालय में‘‘नेशनल साइंस डे‘‘ पर बृहद कार्यक्रम रमन इफेक्ट एवं डाॅ. सी.वी. रमन के वैज्ञानिक प्रयोगों पर विषद चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1374
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के ‘‘डिपार्टमेंट आॅफ फिजिक्स’’ द्वारा नोबल पुरस्कार विजेता सर चन्द्रशेखर वेंकट रमन के डिस्कवरी आॅफ द रमन इफेक्ट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को ‘‘नेशनल साइंस डे‘‘ मनाया जाता है एकेएस वि.वि. में ‘‘नेशनल साइंस डे’’ की पूर्व संध्या पर प्रो. आर.ए. सिंह एवं डाॅ. ए.पी. मिश्रा (हरिसिंह गौर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, सागर) ने डिस्कवरी आॅफ रमन इफेक्टस पर विस्तृत व्याख्यान दिया और ‘‘नेशनल साइंस डे‘‘ की उपादेयता एवं मानव जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को विज्ञान और तकनीकी से अवगत कराया।
छात्रों ने किया पोस्टर प्रजेन्ट-जजेस ने की तारीफ
गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने स्टीम इंजन, आॅटो इंजन, टाॅपिक हीट इंजन, थर्माकपल, मार्श आर्बिट मिशन, डायरेक्ट सोलर सिस्टम, पोल हीटर, पार्टिकल एक्सेपरेटर्स, रेफ्रिजरेटर, सोलर कुकर, लाइट एमीटिंग डायोेड, सोलर सेटेलाइट पावर, विंड पावर इंजन, सोलर पैनल, न्यूक्लियर्स पावर, एनर्जी कन्जर्वेशन, रेन वाॅटर हार्वेंस्टिंग, सोलर प्लांट, प्लांटेशन, सेव इन्वायर्नमंेट, पेरिस्कोप, रेल इंजन इत्यादि विषयों पर छात्र-छात्राओं ने ज्ञानवर्धक, विचारोत्तेजक, समसमायिक, पर्यावरण सेवी आकर्षक पोस्टर प्रजेन्टेशन किया। वि.वि के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ सुधा अग्रवाल एवं समस्त फैकल्टीज के समक्ष शानदार पोस्टर प्रजेन्टेशन की प्रस्तुति दी और प्रशंसा के हकदार बने।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह और छात्रों के दिए गए विजेता पारितोषिक
‘‘नेशनल साइंस डे’’ कार्यक्रम में अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के एवार्ड भी प्रतिभागियों को प्रदान किये गए। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में क्विज काम्पीटीशन, पोस्टर प्रजेन्टेशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध राइटिंग प्रतियोगिता के अव्वल विजेताओं को सर्टिंफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। सभागार में छात्र-छात्राओं ने विजेता प्रतिभागियों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने किया।