एकेएस वि.वि. के माइनिंग के छात्रों की इण्डस्ट्रीयल विजिट डाॅ. जी.के. प्रधान, अतुलदीप सोनी एवं मनीष अग्रवाल ने किया मार्गदर्शन ओपेन कास्ट माइन्स, अंडरग्राउण्ड माइन्स एवं जिंक लेड प्रोसेसिंग की ली विस्तार से जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1525
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलाॅजी संकाय के बी.टेक माइनिंग के छात्रों ने इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान जिंक उत्पादन, ओपेन कास्ट माइन्स, अंडरग्राउण्ड माइन्स एवं सोलर एक्सप्लोसिव के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ,राजस्थान में जानी जिंक उत्पादन विधि
मि. राबिंसन एवं मि. राव ने दी डम्फर, साॅवेल एवं ड्रिल मशीन चलाने की ट्रेनिंग
छात्रों ने एशिया की जिंक उत्पादन के क्षेत्र में प्रख्यात माइन्स हिन्दुस्तान जिंक लिमि. ,रामपुर अगूछा,राजस्थान माइन्स की इण्डस्ट्रियल विजिट की। इस दौरान विद्यार्थियों ने हिन्दुस्तान जिंक लिमि. के वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम इंचार्ज मि. राबिंसन एवं मि. राव के मार्गदर्शन में ओपेन कास्ट माइन्स, अंडरग्राउण्ड माइन्स एवं जिंक लेड प्रोसेसिंग यूनिट की कार्यप्रणाली को विस्तार से जाना। छात्रों ने माइनिंग सिम्यूलेटर के द्वारा माइनिंग क्षेत्र में डम्फर, साॅवेल एवं ड्रिल मशीन चलाने की भी ट्रेनिंग ली।
मि. कुम्पावत ने मिनिरल प्रोसेसिंग के क्षेत्र की दीं अहम जानकारियाॅ
ं
छात्रों ने सोलर एक्सप्लोसिव एवं इंडियन आॅयल के आईबीपी एक्सप्लोसिव प्लांट की विजिट कर एक्सप्लोसिव के विभिन्न प्रकार, उत्पादन के तरीके, स्थानांतरण के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी अर्जित की। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्लांट के प्रमुख मि. कुम्पावत ने किया। यह विजिट विद्यार्थियों के लिए मिनिरल प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अत्यंत लाभदायी होगी।
इन्हांेने किया मार्गदर्शन-जानी इंडस्ट्री की उत्पादन विविधता
इंडस्ट्रियल विजिट का उद्येश्य बताते हुए प्रो.जी.के प्रधान नें बताया कि इससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोजर एवं माइनिंग क्षेत्र की बेहतर जानकारी प्राप्त होती है हाउ टू डू की जानकारी से छात्र कुशल माइनिंग इंजीनियर बनेंगें। छात्रों का मार्गदर्शन डाॅ. जी.के. प्रधान, फैकल्टी अतुलदीप सोनी एवं मनीष अग्रवाल ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना