एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी.के दो दिवसीय वर्कशाॅप का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1332
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
”ब्रिज डिजाइनिंग”एवं टेस्टिंग की तकनीकी जानकारियां की हासिल
गुरुवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग एवं ए.आर.के.टेक्नो सल्यूशन, मुम्बई एवं आई.आई.टी.,मद्रास के संयुक्त तत्वाधान में ”ब्रिज डिजाइनिंग” पर दो दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप के दूसरे दिन योगेश भोले ,रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंजीनियर ने कार्यक्रम समापन पर ब्रिज माॅडल मेकिंग एण्ड टेस्टिंग की टेक्निकल नाॅलेज शेयर कीं। प्रतिभागियों द्वारा बनाये गए ब्रिज माॅडल में से सर्वश्रेष्ठ चयनित अव्वल थ्री माॅडल को आई.आई.टी. मद्रास में आयोजित सी-फेस्ट- 2016 चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया। वर्कशॅाप में फैकल्टी शिवानी गर्ग, राधेश्याम सोनी, सतीश तिवारी, विशुतोष वाजपेयी, श्रद्धा पाण्डेय, सरोजनी सिंह के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।