एकेएस वि.वि. में हुआ शोध एवं संदर्भ केन्द्र का उद्घाटन-होंगें मौलिक एवं विश्व स्तरीय शेाध ‘‘एकात्म मानववाद है सोचने की समस्त श्रंखला‘‘-डाॅ. विनय सहस्त्रबुद्वे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1466
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना-गुरुवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कलागृह में मनीषियों एवं विद्वानों की गरिमामय उपस्थिति में ‘‘एकात्म मानववाद शेाधपीठ‘‘ ‘‘शोध एवं संदर्भ केन्द्र‘‘ का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश प्रभारी डाॅ.विनय सहस्त्रबुद्वे के मुख्य आतिथ्य एवं गणेश सिंह सांसद सतना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। माॅ वीणापाणि की वन्दना के पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
डाॅ सहस्त्रबुद्वे ने कहा सतना जैसे शहर अब उर्जा के केन्द्र-एकेएस विवि को दी शुभकामनाऐं
शेाध केन्द्र उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ.विनय सहस्त्रबुद्वे ने कहा कि एकात्म मानववाद का दर्शन ‘‘बाॅटो मत,जोडों‘‘की अवधारणा एवं विचार का प्रतीक है।‘‘शोध एवं संदर्भ केन्द्र‘‘ एक ऐसा प्रयास है जिसका विचार बडा व्यापक है और एकेएस वि.वि. इस कार्य के लिए प्रशंसा का पात्र है वि.वि. नें अल्प समय में शिक्षा की उन्नति एवं राष्ट्र विकास के लिए जो रुपरेखा नियत की है वह प्रशंसनीय है।उन्होने ग्लोबलाइजेशन,प्रायवेटाइजेशन,लिबराइजलेशन की अवधारणा स्पस्ट की और एकात्म मानववाद पर विचार व्यक्त किए।
इन्हांने कार्यक्रम में शरीक होकरमा बढ़ाई उद्घाटन की गरि
करीने से सजे़ शानदार सभागार के मंच से जैसे ही गणमान्य अतिथियों नें ‘‘शोध एवं संदर्भ केन्द्र‘‘ की पटिट्का पर अंकित ‘‘एकात्म मानववाद शेाधपीठ‘‘ का अनावरण किया तो उपस्थित जनों नें तालियों की गड़गड़ाहट से तहेदिल से प्रंशसा की। इस मौके पर मंचासीन श्री श्री कृष्ण माहेश्वरी, वरिष्ठ समाजसेवी, शंकरलाल तिवारी विधायक,सतना,हितेष वाजपेयी, वी.पी. सोनी, एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति ममता पाण्डेय, महापौर ,सतना,डाॅ.रश्मि सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष,,सतीश शर्मा,संयोजक,विचार चेतना मंच भी इस पावन एवं पुनीत उद्येश्यों के लिए समर्पित शेाधपीठ उद्घाटन के साक्षी बने।
हुआ माइनिंग पर लिखी हैण्डबुक का लोकार्पण
मौका भी था और दस्तूर भी ,इसी कडी में माइनिंग डीन डाॅ. जी.के प्रधान की माइनिंग पर लिखी हैण्डबुक का लोकार्पण भी अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया।
स्मृति चिन्ह एवं मोमेन्टो देकर किया गया सम्मानित
‘‘एकात्म मानववाद शेाधपीठ‘‘ के उद्घाटन में शरीक हुए डाॅ विनय सहस्त्रबुद्वे को वि.वि. की ओर से स्मृति चिन्ह एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।मौके को रमेश सिंह,स्टार आॅटोमोबाइल,डाॅ.संजय माहेश्वरी,डाॅ राकेश जैन,मिस्टर अहलूवालिया,इलाहाबाद बैंक के साथ विशिष्ट एवं गणमान्य मागरिकों समेत एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, विचार चेतना मंच के अध्यक्ष एवं वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.त्रिपाटी,डाॅ हर्षवर्धन के साथ वि.वि. के पदाधिकारी एवं फैकल्टीज ने गरिमा प्रदान की।
’