एकेएस वि.वि.(सीएसपी,सीएपी) कामर्स में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1429
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
उद्यमशीलता को बढ़ावा देना एवं स्टार्ट-अप पर चर्चा
सतना,सोमवार -एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार एकदिवसीय सेमिनाॅर में कम्पनी सेक्रेटरी प्रशान्त जैन ने बीकाॅम (सीएसपी) एवं (सीएपी) विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फिलवक्त भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें स्टार्टअप से जो उम्मीदें जगाई हैं उससे देश में लगातार स्टार्टअप की संख्या में इजाफा हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बानिक नें माॅ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम की रुपरेखा विभागाध्यक्ष विपुल शर्मा ने पेश की। रोचक एवं जानकारी पूर्ण सेमिनार में आं़त्रपेन्योरशिप, ई-काॅमर्स, स्टार्ट अप प्रोजेक्ट पर विस्तार से जानकारी कम्पनी सेक्रेटरी प्रशान्त जैन ने छात्रों से शेयर कीं। विपुल शर्मा ने बताया कि सेमिनार के आयोजन का उद्येष्य बीकाॅम (कार्पोरेट सेक्रेट्रियल प्रैक्टिसेस(सीएसपी) एवं (कार्पोरेट एकाउंट प्रैक्टिसेस) (सीएपी) के छात्रों को वर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था में हो रहे नीतिगत बदलावों एवं भारतीय इकोनाॅमी के आयामों पर प्रकाश डाला। क्वेश्चन राउंड में छात्रों की जिज्ञाशा का समाधान भी किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना